in

अमेरिका में मेडल जीतकर रोहतक पहुंचे गौरव: ग्रामीणों ने नोटों की मालाएं पहनाकर किया स्वागत, पुलिस एंड फायर वर्ल्डकप में गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता – meham News Today Sports News

अमेरिका में मेडल जीतकर रोहतक पहुंचे गौरव:  ग्रामीणों ने नोटों की मालाएं पहनाकर किया स्वागत, पुलिस एंड फायर वर्ल्डकप में गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता – meham News Today Sports News

[ad_1]

फूलों की माला पहने हुए गौरव का गांव में स्वागत।

अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में रोहतक के महम चौबीसी के खरकड़ा गांव के गौरव ने शानदार प्रदर्शन किया। पुलिस एंड फायर के मास्टर ड्रिल इवेंट में उन्होंने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

.

जानकारी के अनुसार रविवार को जब गौरव अपने गांव पहुंचे, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने फूलों और नोटों की मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर उन्हें घर तक ले जाया गया।

समाजसेवी शमशेर खरकड़ा गौरव को सम्मानित करते हुए।

पूरे गांव में खुशी का माहौल

समाजसेवी शमशेर खरकड़ा ने सम्मान समारोह में कहा कि गौरव ने न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे इलाके और देश को गौरवान्वित किया है। गौरव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय गांव के लोगों के सहयोग को दिया और अपने मेडल गांव को समर्पित किए। उनकी इस जीत से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

[ad_2]
अमेरिका में मेडल जीतकर रोहतक पहुंचे गौरव: ग्रामीणों ने नोटों की मालाएं पहनाकर किया स्वागत, पुलिस एंड फायर वर्ल्डकप में गोल्ड और ब्रॉन्ज जीता – meham News

टेस्ट में लॉर्ड्स पर चेज करते हुए ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े हिला देने वाले Today Sports News

टेस्ट में लॉर्ड्स पर चेज करते हुए ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, आंकड़े हिला देने वाले Today Sports News

Imran Khan’s Pakistan Tehreek-e-Insaf launches movement for his release from jail Today World News

Imran Khan’s Pakistan Tehreek-e-Insaf launches movement for his release from jail Today World News