in

अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका में इन दिनों भीषण सर्दी पड़ रही है। इसका प्रभाव अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह पर भी पड़ा है। आगामी 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है। मगर भीषण ठंड पड़ने के पूर्वानुमान के कारण अब इसमें बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अब सोमवार को कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मामले से अवगत एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी।

हालांकि इस सूचना को देने वाले व्यक्ति ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि आयोजक प्रतिकूल मौसम और बर्फीली हवाएं चलने की वजह से बंद जगह पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह को खुले स्थान पर करने का निर्णय लिया गया था, जहां दुनिया भर से आने वाले मेहमानों को भी बुलाया गया है। मगर अब भीषण ठंड और बर्फबारी के कारण कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। 

खुले आसमान में नहीं, बंद जगह पर होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण

सूत्रों के अनुसार अब ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह खुले आसमान में आयोजित नहीं होगा, बल्कि इसके लिए एक बंद जगह को तैयार किया जा रहा है। सूत्र ने बताया कि हर बार शपथ ग्रहण समारोह के समय प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थिति में एक विकल्प के तौर पर रोटुंडा को तैयार रखा जाता है। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए संसद की संयुक्त समिति ट्रंप से चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लेगी। (एपी)

 

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका में भीषण सर्दी के कारण बदला राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम, जानें – India TV Hindi

Four dead in night-time Russian attack on Kyiv Today World News

Four dead in night-time Russian attack on Kyiv Today World News

कितना गहरा घाव रीढ़ की हड्डी को पहुंचा सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे बचे सैफ? Health Updates

कितना गहरा घाव रीढ़ की हड्डी को पहुंचा सकता है नुकसान, डॉक्टर से जानें कैसे बचे सैफ? Health Updates