in

अमेरिका में भारतीय महिला पर चोरी का आरोप, VIDEO: सुपरमार्केट में 7 घंटे बिताए, बिना पेमेंट ₹1 लाख का सामान लेकर निकल रही थी Today World News

अमेरिका में भारतीय महिला पर चोरी का आरोप, VIDEO:  सुपरमार्केट में 7 घंटे बिताए, बिना पेमेंट ₹1 लाख का सामान लेकर निकल रही थी Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के इलिनॉय में एक भारतीय महिला पर सुपरमार्केट टारगेट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, महिला ने स्टोर में सात घंटे बिताए और बिना भुगतान किए सामान के साथ बाहर निकलने की कोशिश की।

यह घटना 1 मई, 2025 को हुई थी। अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां महिला का नाम अनाया अवलानी बताया जा रहा है।

स्टोर के कर्मचारियों को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। वीडियो में स्टोर कर्मचारी ने कहा, “हमने इस महिला को सात घंटे तक स्टोर में इधर-उधर घूमते देखा। वह सामान उठा रही थी, फोन चेक कर रही थी और फिर बिना भुगतान किए स्टोर से बाहर जाने की कोशिश की।”

भारतीय महिला पर 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा।

भारतीय महिला पर 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा।

महिला ने मामले को सुलझाने के लिए सामान का भुगतान करने की पेशकश की और कहा- मैं इस देश से नहीं हूं, मैं सारे सामान का पैसा दे दूंगी। इस पर पुलिस ने जवाब कहा, “क्या भारत में चोरी करने की इजाजत है? मुझे नहीं लगता।” पुलिस उसे हथकड़ी लगाकर थाने ले गई।

हालांकि, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन गंभीर अपराध के आरोप लगने की संभावना है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर महिला की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा- मुझे समझ नहीं आता कि कोई मेहमान बनकर इस देश के कानून तोड़ने की हिम्मत कैसे कर सकता है।

एक दूसरे यूजर ने कहा- यहां कोई सांस्कृतिक या भाषाई दिक्कत नहीं थी। उसे पता था कि वह क्या कर रही है। तीसरे यूजर ने लिखा- भारत को वैश्विक मंच पर बदनाम मत करें।

हाल ही में, टेक्सास में भी एक भारतीय छात्र पर भी चोरी का आरोप लगा था। बता दें कि चोरी के आरोपों का असर देश में निवास पर पड़ सकता है, जिसमें एच-1बी वीजा, ग्रीन कार्ड आवेदन, और यहां तक कि वापस भेजने जैसी गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।

टारगेट स्टोर्स बड़े खुदरा स्टोरों की एक चेन है, जो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान औऱ किराने का सामान बेचते हैं ।

टारगेट स्टोर्स बड़े खुदरा स्टोरों की एक चेन है, जो कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान औऱ किराने का सामान बेचते हैं ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में भारतीय महिला पर चोरी का आरोप, VIDEO: सुपरमार्केट में 7 घंटे बिताए, बिना पेमेंट ₹1 लाख का सामान लेकर निकल रही थी

Israel-backed aid organisation in Gaza says 20 killed at distribution site, mostly in stampede Today World News

Israel-backed aid organisation in Gaza says 20 killed at distribution site, mostly in stampede Today World News

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का निधन:  90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्ल ने जताया शोक Latest Entertainment News

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के पिता का निधन: 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्ल ने जताया शोक Latest Entertainment News