in

अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, वर्जीनिया में एयर शो से पहले क्रैश हुआ प्लेन – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, वर्जीनिया में एयर शो से पहले क्रैश हुआ प्लेन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
वर्जीनिया में हुआ विमान हादसा (सांकेतिक तस्वीर)

हैम्पटन:  अमेरिका में हाल के दिनों में विमान हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब हादसा वर्जीनिया में हुआ है। यहां एक सैन्य अड्डे पर आगामी एयर शो की तैयारी के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। 

नहीं हो पाई है पायलट की पहचान

अधिकारियों ने बताया कि विमान हैम्पटन में ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में केवल पायलट सवार था। विमान को उड़ा रहे पायलट की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पायलट ‘एयर पावर ओवर हैम्पटन रोड्स एयर शो’ की तैयारी कर रहा था जो इस सप्ताहांत सैन्य अड्डे पर होने वाला है। 

कमांडर ने जताया दुख

‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ के कमांडर कर्नल मैथ्यू ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आज अपने वायु सेना परिवार के एक दोस्त को खो दिया। मैं अपनी पूरी जेबीएलई टीम की ओर से पायलट के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ 

शुरू की गई जांच

‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि एमएक्स एयरक्राफ्ट किस वजह से हादसे का शिकार हुआ। ‘एमएक्स एयरक्राफ्ट’ की वेबसाइट के अनुसार, एमएक्सएस एक सीट वाला छोटा विमान है। (एपी)

#

यह भी पढ़ें:

थाईलैंड में हादसे के बाद पतंग की तरह लहराते हुए समंदर में गिरा विमान, देखें VIDEO

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से की बात, बोले ‘फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं भारत के लोग’

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका में फिर हुआ विमान हादसा, वर्जीनिया में एयर शो से पहले क्रैश हुआ प्लेन – India TV Hindi

Negotiations between Iran, U.S. over Tehran’s nuclear programme return to secluded Oman Today World News

Negotiations between Iran, U.S. over Tehran’s nuclear programme return to secluded Oman Today World News

पहलगाम हमले को लेकर गुस्साए करनाल को लोग, आतंक पर कड़ी कार्रवाई की मांग; दुकानें बंद कर जताया रोष Latest Haryana News

पहलगाम हमले को लेकर गुस्साए करनाल को लोग, आतंक पर कड़ी कार्रवाई की मांग; दुकानें बंद कर जताया रोष Latest Haryana News