in

अमेरिका में प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी 67 की मौत: 40 शव बरामद; ट्रम्प बोले- हादसे के लिए ओबामा-बाइडेन की नीतियां जिम्मेदार Today World News

अमेरिका में प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी 67 की मौत:  40 शव बरामद; ट्रम्प बोले- हादसे के लिए ओबामा-बाइडेन की नीतियां जिम्मेदार Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसा बुधवार रात करीब 9 बजे हुआ।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात यात्री विमान और हेलिकॉप्टर में हुई टक्कर में सभी 67 लोगों की मौत हो गई हैं। अधिकारियों ने सभी की मौत की पुष्टि की है। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए थे।

प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 40 शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसे के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का प्लेन पोटोमैक नदी में तीन टुकड़ों में पड़ा मिला। प्लेन और हेलिकॉप्टर दोनों के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR या ब्लैक बॉक्स) मिल गए हैं।

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख जॉन डोनेली ने बताया कि पानी में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पानी काफी गहरा और मटमैला है। इससे गोताखोरों को गोता लगाने में कठिनाई आ रही है। रेस्क्यू में कई दिनों का वक्त लग सकता है।

घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था।

ऐसे टकराए प्लेन और हेलिकॉप्टर….

किसी भी तरह के हादसे को टालने के लिए एयरपोर्ट के किनारे पर लगी सभी फ्लड लाइट्स को ऑन कर दिया गया है।

किसी भी तरह के हादसे को टालने के लिए एयरपोर्ट के किनारे पर लगी सभी फ्लड लाइट्स को ऑन कर दिया गया है।

2 रूसी नागरिक भी प्लेन पर सवार थे रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक प्लेन में रूस के दो फिगर स्केटर्स येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव भी सवार थे। दोनों ने 1994 में वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती थी। दोनों शादीशुदा थे।

वे कई साल से अमेरिका में रह रहे थे और आइस स्केटर्स को ट्रेनिंग देते थे। TASS ने आशंका जताई है कि शिश्कोवा और नौमोव के बेटे मैक्सिम भी उसी प्लेन में हो सकते हैं।

19 मार्च 1996 को कनाडा के एडमोंटन में वर्ल्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में परफॉर्मेंस करते येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव।

19 मार्च 1996 को कनाडा के एडमोंटन में वर्ल्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में परफॉर्मेंस करते येवगेनिया शिश्कोवा और वादिम नौमोव।

हेलिकॉप्टर की मदद से इलाके में खोजबीन की जा रही है।

हेलिकॉप्टर की मदद से इलाके में खोजबीन की जा रही है।

पोटोमैक नदी में प्लेन के मलबे के पास रेस्क्यू टीम पहुंची।

पोटोमैक नदी में प्लेन के मलबे के पास रेस्क्यू टीम पहुंची।

हादसे का वीडियो यहां देखिए….

ट्रम्प ने हादसे पर ओबामा और बाइडेन की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया

डोनाल्ड ट्रम्प ने हादसे के लिए ओबामा और बाइडेन प्रशासन के दौरान लागू की गई DEI (विविधता, समानता और समावेश) की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। ट्रम्प के मुताबिक इन नीतियों की वजह से एयर हवाई सुरक्षा से जुड़े मानकों से समझौता किया गया, जिसके चलते ये हादसा हुआ।

व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प ने दावा किया DEI प्रोग्राम की वजह से फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी।

ट्रम्प ने पूर्व ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी पीट बटिगिएग पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के पदों पर दिव्यांग और मानसिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को भर्ती करने का आरोप लगाया है। ट्रम्प अमेरिका में DEI प्रोग्राम पर पहले ही रोक लगा चुके हैं।

इससे पहले ट्रम्प ने गुरुवार को हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा,

QuoteImage

प्लेन एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था। हेलीकॉप्टर काफी देर से प्लेन की ओर सीधा आ रहा था। रात साफ थी, प्लेन की लाइट्स जल रही थीं, फिर भी हेलिकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया या मुड़ा क्यों नहीं।

QuoteImage

ट्रम्प ने आगे लिखा कि, कंट्रोल टावर ने हेलिकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है, बजाय इसके कि क्या उन्होंने प्लेन देखा है। उन्होंने कहा,

QuoteImage

यह एक बुरी स्थिति है जिसे रोका जाना चाहिए था। यह अच्छी बात नहीं है।

QuoteImage

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने हादसे में शामिल लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी।

रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को नदी में उतारा CNN के मुताबिक लोगों के रेस्क्यू के लिए गोतोखोरों को पोटोमैक नदी में उतारा गया था। वॉशिंगटन का तापमान जीरो डिग्री के आसपास चल रहा है। ऐसे में पानी में गिरे लोगों को 20-30 मिनट के भीतर हाइपोथर्मिया का खतरा बना हुआ था।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस का यह प्लेन रीगन नेशनल एयरपोर्ट (DCA) के रनवे 33 के पास पहुंच रहा था, तभी ब्लैकहॉक H-60 हेलिकॉप्टर से टकरा गया। हादसे वाला CRJ700 बॉम्बार्डियर प्लेन लोकल उड़ान के लिए डिजाइन किया गया था और इसमें 68 से 73 यात्री बैठ सकते हैं।

———————-

प्लेन हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश, 179 पैसेंजर्स की मौत:लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट; पक्षी टकराने का अलर्ट मिला था

साउथ कोरिया में पिछले महीने मुआन एयरपोर्ट पर जेजू एयर का विमान क्रैश हो गया था। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में 175 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर समेत 181 लोग थे। इस हादसे में 179 लोग मारे गए थे, जबकि रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को जिंदा बचा लिया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी 67 की मौत: 40 शव बरामद; ट्रम्प बोले- हादसे के लिए ओबामा-बाइडेन की नीतियां जिम्मेदार

Chandigarh News: प्रदेश में 134ए के तहत 1555 निजी स्कूलों के 33.545 करोड़ रुपये जारी Chandigarh News Updates

Chandigarh News: प्रदेश में 134ए के तहत 1555 निजी स्कूलों के 33.545 करोड़ रुपये जारी Chandigarh News Updates

गोल्ड की कीमत पहली बार 81 हजार रुपए पार:  अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़ हुआ, सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 76759 पर बंद Business News & Hub

गोल्ड की कीमत पहली बार 81 हजार रुपए पार: अडाणी पोर्ट्स का मुनाफा 14% बढ़कर ₹2,520 करोड़ हुआ, सेंसेक्स 226 अंक बढ़कर 76759 पर बंद Business News & Hub