in

अमेरिका में पंजाबी युवक को गोली मारी, VIDEO: सिख समुदाय बोला- खंडे से गतका कर रहा था; LA पुलिस बोली-हमला करने की कोशिश की – Amritsar News Today World News

अमेरिका में पंजाबी युवक को गोली मारी, VIDEO:  सिख समुदाय बोला- खंडे से गतका कर रहा था; LA पुलिस बोली-हमला करने की कोशिश की – Amritsar News Today World News

[ad_1]

खंडा लहराते हुए 35 वर्षीय सिख युवक गुरप्रीत सिंह और पुलिस की गोली लगने के बाद नीचे गिरते हुए।

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में सिख समुदाय के एक युवक को पुलिस ने गोली मार दी। दरअसल, वह बीच सड़क पर तलवार लहरा रहा था। अमेरिका में रहते सिख समुदाय का दावा है कि वह गतका कर रहा था।

.

मगर, पुलिस ने कहा कि वह हमला करने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसे गोली मारी गई है। इलाज के दौरान युवक गुरप्रीत सिंह (35) की मौत हो गई।

यह घटना 13 जुलाई की सुबह हुई थी, लेकिन हाल ही में पुलिस ने इसका बॉडीकैम वीडियो जारी किया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।

पुलिस ने यह भी दावा किया कि युवक को कई बार हथियार छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने आदेश नहीं माना। वह पुलिस पर हमला करने लगा, तो उस पर गोली चलाई गई।

घटना से जुड़े PHOTOS…

सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या थी पूरी घटना…

  • पुलिस को मिली थी जानकारी: पुलिस को 13 जुलाई की सुबह फोन पर सूचना मिली कि ओलिंपिक बुलेवार्ड के पास एक शख्स तलवार जैसी चीज लहराकर लोगों को डरा रहा है। जब पुलिस पहुंची तो बॉडीकैम वीडियो में दिखा कि गुरप्रीत सिंह नीली पगड़ी, बनियान और शॉट्स पहनकर सड़क पर तलवार लहरा रहा था।
  • तलवार से अपनी जीभ पर मारी चोट: पुलिस का कहना है कि उन्होंने कई बार युवक को हथियार छोड़ने को कहा, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसी दौरान उन्होंने तलवार से अपनी जीभ पर भी चोट भी मार ली। बाद में भागने की कोशिश करते हुए युवक ने पहले बोतल फेंकी और फिर अपनी कार में बैठ गया।
  • तेज गति से दौड़ाई कार, गाड़ियों को मारी टक्कर: ​​​​​​पुलिस के अनुसार गुरप्रीत ने ​कार तेज गति से दौड़ाई और कई गाड़ियों को टक्कर मारी। इसके बाद भी वह कार की खिड़की से तलवार घुमाता रहा। पुलिस का कहना है कि जब वह तलवार लेकर उन पर झपटा तो मजबूरी में गोली चलानी पड़ी।
  • सवाल उठे तो जारी की वीडियो: ​​पुलिस का कहना है कि ​​गोली लगने के बाद युवक घायल हो गया था। उसे ​घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जब सवाल उठे तो पुलिस को बॉडी कैम की वीडियो रिलीज करनी पड़ी।

पुलिस के बॉडीकैम वीडियो में रिकॉर्ड घटना के PHOTOS…

पुलिस कार्रवाई पर सिख समुदाय ने जताया रोष, कही ये बातें…

  • मशेटे दावा, लेकिन असल में था खंडा: सिख समुदाय का मानना है कि वह दरअसल खंडा (दोधारी सीधी तलवार) था। खंडा गतका कला का अहम हिस्सा है। गतका पंजाब की पारंपरिक युद्धकला है, जिसमें तलवार, भाले, ढाल और लाठियों का इस्तेमाल होता है और खंडा भी उसी का हिस्सा है। यह आम तौर पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शित किया जाता है।
  • पुलिस पर उठ रहे सवाल: सिख समुदाय ने कहा कि इस घटना ने अमेरिका में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिख समुदाय का कहना है कि पुलिस ने गुरप्रीत सिंह की सांस्कृतिक परंपरा और गतका की सही समझ नहीं दिखाई। हालांकि पुलिस का तर्क है कि हथियार लेकर वह आम लोगों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गया था।

[ad_2]
अमेरिका में पंजाबी युवक को गोली मारी, VIDEO: सिख समुदाय बोला- खंडे से गतका कर रहा था; LA पुलिस बोली-हमला करने की कोशिश की – Amritsar News

Iran has executed at least 841 people this year: U.N. Today World News

Iran has executed at least 841 people this year: U.N. Today World News

RIL AGM 2025: रिलायंस की कमाई से लेकर IPO और नए AI कंपनी तक… मुकेश अंबानी ने किए ये बड़े ऐलान Business News & Hub

RIL AGM 2025: रिलायंस की कमाई से लेकर IPO और नए AI कंपनी तक… मुकेश अंबानी ने किए ये बड़े ऐलान Business News & Hub