in

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं H5N1 से ह्यूमन फ्लू के मामले, CDC ने जारी की रिपोर्ट Health Updates

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं H5N1 से ह्यूमन फ्लू के मामले, CDC ने जारी की रिपोर्ट Health Updates

[ad_1]

सी.डी.सी. ने कैलिफोर्निया में एच5एन1 के एक नए केसेस की पुष्टि की है. हालिया मामले में सैन फ्रांसिस्को का एक बच्चा शामिल है. सी.डी.सी. के आंकड़ों से पता चलता है कि कैलिफोर्निया में बर्ड फ्लू के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. जहां कुल 38 मामले सामने आए हैं. डिजीज कंट्रोल एंड एवं प्रीवेंशन सेंटर (सीडीसी) ने कैलिफोर्निया में एच5एन1 के एक नए ह्यूमन केस की पुष्टि की है.

#

कंजंक्टिवाइटिस और बुखार हैं इस बीमारी के लक्षण

इससे देश भर में कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है. सीडीसी डेटा से पता चलता है कि कैलिफोर्निया में चल रहे बर्ड फ्लू के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. जहां कुल मामलों में से 38 मामले सामने आए हैं. हाल ही में रिपोर्ट किए गए मामले में सैन फ्रांसिस्को का एक बच्चा शामिल है. जिसे बुखार और कंजंक्टिवाइटिस हुआ था, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया और अब वह ठीक हो गया है.

रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर केसेस में इंफेक्शन, बीमार डेयरी गायों और मुर्गी पालन से जुड़े हैं, हालांकि, जोखिम वाले दो मामले सामने आए हैं और इन दोनों मामलों में बच्चे शामिल थे. जबकि CDC ने इस बात पर जोर दिया कि आम जनता के लिए जोखिम कम है, ऐसे लोगों के कुछ ग्रुप हैं जिन लोगों के लिए जोखिम अधिक है. इनमें शामिल हैं बीमार जानवर, खेत मजदूर, पक्षी झुंड के मालिक, जानवर में पाई जाने वाली बीमारी.

इन्फ्लूएंजा है या वे बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित

एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार CDC ने देश भर की प्रयोगशालाओं से यह भी आग्रह किया है कि वे भर्ती होने के 24 घंटे के भीतर यह निर्धारित करें कि फ्लू से पीड़ित लोगों को मौसमी इन्फ्लूएंजा है या वे बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित हैं. यह डेयरी गायों और मुर्गी पालन से जुड़े बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के बीच हुआ है.

CDC के प्रमुख उप निदेशक डॉ. नीरव शाह ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि प्रयोगशालाओं को इस प्रकार का परीक्षण करने के लिए पिछले पतझड़ से ही दिशा-निर्देश दिए गए हैं, हालांकि, यह प्रक्रिया धीमी रही है, कई अस्पताल हर कुछ दिनों में थोक में फ्लू के नमूने परीक्षण के लिए भेजते हैं. और जब तक नतीजे आते हैं, तब तक मरीज़ों को घर भेज दिया जाता है.

#

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

बर्ड फ़्लू की जांच प्रभावित होती है. शाह ने कहा जितना ज़्यादा समय बीतता है, उतनी ही ज़्यादा यादें धुंधली होती जाती हैं और संभावित स्रोत की पहचान करना उतना ही मुश्किल होता जाता है. शाह ने कहा कि उनके नज़दीकी संपर्क टैमीफ़्लू जैसी निवारक दवाओं के लिए खिड़की से बाहर हो सकते हैं. अभी सिस्टम हमें बताता है कि पहले क्या हुआ है. हमें एक ऐसे सिस्टम में बदलाव करने की ज़रूरत है जो हमें बताए कि इस समय क्या हो रहा है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे हैं H5N1 से ह्यूमन फ्लू के मामले, CDC ने जारी की रिपोर्ट

#
ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले भरी हुंकार, बोले ‘अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा’ – India TV Hindi Today World News

ट्रंप ने शपथ ग्रहण से पहले भरी हुंकार, बोले ‘अमेरिका के हर संकट को दूर कर दूंगा’ – India TV Hindi Today World News

ऐसे ‘परिचितों’ से दूर ही रहें: पिता का करीबी बनकर युवक से 70 हजार रुपये ठगे; लड़के को ऐसी कहानी सुनाकर फंसाया  Latest Haryana News

ऐसे ‘परिचितों’ से दूर ही रहें: पिता का करीबी बनकर युवक से 70 हजार रुपये ठगे; लड़के को ऐसी कहानी सुनाकर फंसाया Latest Haryana News