in

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : NEWKIRK FIRE DEPARTMENT
तूफान ने मचाई तबाही।

ओक्लाहोमा सिटी: अमेरिका के कई इलाकों में जबरदस्त तूफान आया हुआ है। इस वजह से यहां अब तक कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। मिसौरी प्रांत राजमार्ग गश्ती दल ने शनिवार को बताया कि मिसौरी में आए तूफान के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। एजेंसी ने बताया कि कई लोग घायल भी हुए हैं। अर्कंसास के अधिकारियों ने शनिवार सुबह कहा कि इंडिपेंडेंस काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ काउंटी में 29 अन्य घायल हो गये। 

धूल भरी आंधी से गिरे पेड़

अर्कंसास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्यभर की सोलह काउंटी में मकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ बिजली की लाइनें और पेड़ गिरने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास पैनहैंडल की अमरिलो काउंटी में धूल भरी आंधी के दौरान कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इससे पूर्व मिसौरी प्रांत राजमार्ग गश्ती दल ने बताया था कि मिसौरी के बेकर्सफील्ड क्षेत्र में आये तूफान के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। 

लोगों को इलाका छोड़ने की दी गई सलाह

मिसौरी के बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स ने बताया कि शनिवार को सुबह बेकर्सफील्ड से लगभग 177 किलोमीटर पूर्व में एक मकान के तूफान के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एकर्स ने बताया कि बचावकर्मी मकान में मौजूद एक महिला को बचाने में सफल रहे। मेयर जोनास एंडरसन ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर बताया कि अर्कंसास के केव सिटी इलाके में पांच लोग घायल हो गए हैं, जहां अगले आदेश तक आपातकाल लागू कर दिया गया है। ओक्लाहोमा के कुछ समुदायों के लोगों को क्षेत्रों से जाने की सलाह दी गई है क्योंकि राज्यभर में आग लगने की 130 से अधिक घटनाएं सामने आईं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

गाजा पट्टी में इजरायली हमले में 9 लोगों की मौत, बंधकों की रिहाई के लिए हमास ने रखी ये शर्त

मीडिया से बात करते ट्रंप के चेहरे पर लगा माइक, राष्ट्रपति ने देर तक घूरा…फिर जो कहा VIDEO में देखें

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, अब तक 26 लोगों की हुई मौत – India TV Hindi

Trump administration moves to dismiss lawsuits against Iowa, Oklahoma over immigration laws Today World News

Trump administration moves to dismiss lawsuits against Iowa, Oklahoma over immigration laws Today World News

होली के बाद गैस की समस्या से हैं परेशान? तो इससे छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू तरीका अपनाएं Health Updates

होली के बाद गैस की समस्या से हैं परेशान? तो इससे छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू तरीका अपनाएं Health Updates