in

अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगभग तय: फेडरल कोर्ट ने पेरेंट कंपनी बाइटडांस में हिस्सेदारी बेचने को कहा, भारत में 2020 से प्रतिबंधित है चायनीज ऐप Today World News

अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगभग तय:  फेडरल कोर्ट ने पेरेंट कंपनी बाइटडांस में हिस्सेदारी बेचने को कहा, भारत में 2020 से प्रतिबंधित है चायनीज ऐप Today World News

[ad_1]

वाशिंगटन2 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

टिकटॉक पर भारत सरकार जून-2020 में ही बैन लगा चुकी है।

चाइनीज शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर अमेरिका में बैन लगना लगभग तय हो गया है। यूएस की फेडरल कोर्ट ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ‘फ्री स्पीच’ वाली अपील को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने टिकटॉक को 19 दिसंबर तक अपनी पेरेंट कंपनी बाइटडांस की हिस्सेदारी बेचने के लिए कहा है, नहीं तो फैसले के मुताबिक ऐप को अमेरिका में बैन कर दिया जाएगा।

मामला टिकटॉक बनाम गारलैंड, यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया सर्किट (वाशिंगटन) का है। यहां चाइनीज ऐप ने नेशनल सिक्योरिटी और यूजर्स प्राइवेसी के कानून के खिलाफ याचिका दायर की थी। तीन जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए सर्वसम्मति से उनके आरोप को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका का कोई भी कानून किसी भी तरह फ्री स्पीच को नहीं रोकता है।

टिकटॉक को उम्मीद थी फेडरल कोर्ट में उसकी दलील सुनी जाएगी, लेकिन कोर्ट के फैसले के साथ ही टिकटॉक की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। भारत सरकार जून-2020 में ही टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा चुकी है। वहीं, ब्रिटेन सरकार भी मार्च 2023 में इसे प्रतिबंधित कर चुकी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगभग तय: फेडरल कोर्ट ने पेरेंट कंपनी बाइटडांस में हिस्सेदारी बेचने को कहा, भारत में 2020 से प्रतिबंधित है चायनीज ऐप

Aap Ki Adalat: ‘आप की अदालत’ में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, देखें – India TV Hindi Politics & News

Aap Ki Adalat: ‘आप की अदालत’ में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, देखें – India TV Hindi Politics & News

जिस होटल में राघव-परिणीति की शादी हुई, क्या उसके एक कमरे का किराया 10 लाख था? – India TV Hindi Politics & News

जिस होटल में राघव-परिणीति की शादी हुई, क्या उसके एक कमरे का किराया 10 लाख था? – India TV Hindi Politics & News