[ad_1]
अमेरिका के अर्कनास आई-40 हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ, जब एक ओवरसाइज लोडेड ट्रक ने साइड से टक्कर मारी और ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में करनाल का रहने वाला ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया और मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची
.
करनाल का रहने वाला था 24 वर्षीय अमित अमेरिका में हुए इस दर्दनाक हादसे में करनाल के युवा ट्रक ड्राइवर अमित कुमार की मौत हो गई। मूल रूप से पानीपत जिले के कुराना गांव निवासी अमित का परिवार पिछले दो दशक से करनाल की नई अनाज मंडी के नजदीक रह रहा है। 24 वर्षीय अमित अपने बड़े भाई अंकित के साथ अमेरिका में काम करता था। अंकित 2016 में डंकी से अमेरिका गया था और वहीं पर सेटल हो गया। अमित भी अमेरिका जाने की इच्छा रखता था और परिवार ने उसकी यह इच्छा पूरी करने के लिए अपनी जमीन बेचकर करीब 60 लाख रुपये खर्च किए। 2023 में वह भी डंकी से अमेरिका पहुंचा।
हादसे के बाद अमित के ट्रक में लगी आग।
हादसा रात साढ़े 9 बजे हुआ अमेरिकी समयानुसार यह हादसा 11 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 9 बजे अर्कनास आई-40 हाईवे के एक्जिट 166 पर हुआ। हादसे के समय अमित ट्रक खाली करके लौट रहा था। वह पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर जैसे ही निकला, तभी एक ओवरसाइज लोडेड ट्रक ने उसके ट्रक को दाहिनी ओर से हिट कर दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि अमित का ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराया और उसी दौरान कैबिन वाले डीजल टैंक में ब्लास्ट हो गया। कुछ ही देर में पीछे का टैंक भी फट गया और ट्रक आग का गोला बन गया। अमित जिंदा ही आग की लपटों में घिर गया और बाहर नहीं निकल सका।

हादसे की सूचना के बाद करनाल में अमित के घर पर खड़े परिजन।
वीडियो में कैद हुआ हादसा मृतक के मामा हरपाल सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अमित का ट्रक आगे जा रहा था और पीछे से आरोपी का ट्रक तेज रफ्तार में आया और साइड मार दी। दूसरे वीडियो में हादसे के बाद ट्रक धू-धू कर जलता हुआ दिख रहा है और पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।

ट्रक में आग लगने के बाद उठता धुंए का गुब्बार।
परिवार ने बेची जमीन, फिर भेजा अमेरिका हरपाल सिंह ने बताया कि अमित ने अमेरिका जाने का सपना देखा था। उसके पिता का निधन तब हो गया था जब उसका बड़ा भाई अंकित सिर्फ 6 साल का था। मां ने दोनों बेटों को पाला और आगे बढ़ाया। भाई अंकित पहले अमेरिका गया और फिर अमित ने भी वहां जाने की जिद की। परिवार ने उसके लिए जमीन बेचकर 40 लाख रुपये जुटाए। डंकी से सफर करते हुए अमित को अमेरिका पहुंचने में करीब 7 महीने लगे। वहां जाकर उसने पहले स्टोर में काम किया और फिर ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस बनवाकर ड्राइविंग शुरू कर दी।
आखिरी कॉल भाई से हुई थी हादसे से महज 15 मिनट पहले ही अमित ने अपने भाई से फोन पर बात की थी। उसने बताया था कि वह ट्रक खाली करके लौट रहा है और डीजल डलवा लिया है। बातचीत सामान्य थी और किसी को अंदाजा नहीं था कि यह अमित की आखिरी कॉल साबित होगी। करीब साढ़े 9 बजे उसका ट्रक हादसे का शिकार हो गया और वह जिंदा जल गया।

जलकर राख हुआ अमित का ट्रक व उसका शरीर।
डीएनए रिपोर्ट आने के बाद मिलेगा शव हादसे की सूचना मिलने पर अमेरिकी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अमित की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने जले हुए शरीर के हिस्सों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। अब डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। रिपोर्ट आने में 5 से 6 दिन का समय लगेगा, जिसके बाद दाह संस्कार किया जाएगा।
3 हजार किलोमीटर दूर हुआ हादसा, हरियाणा में मातम अमित का ट्रक जिस जगह हादसे का शिकार हुआ, वह उसके कमरे से करीब 3 हजार किलोमीटर दूर था। वहीं हरियाणा में उसके घर और कमरे पर शोक की लहर है। करनाल व आसपास के गांवों से युवा परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। परिजनों का कहना है कि यह दुख इतना बड़ा है कि शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

अमित के ट्रक के पीछे चलता आरोपी का ट्रक।
परिवार पर टूटा गहरा संकट अमित की मौत के बाद परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पिता का साया पहले ही उठ चुका था और मां ने दोनों बेटों को बड़ा किया। अब छोटा बेटा भी इस तरह हादसे में चला गया। परिवार की उम्मीदें और अरमान सब टूट गए। हरपाल सिंह का कहना है कि परिवार अब इस दुख से कैसे उबर पाएगा, यह कहना मुश्किल है।
[ad_2]
अमेरिका में जिंदा जला करनाल का ट्रक ड्राइवर: पेड़ों से टकराया और डीजल टैंक में हुआ ब्लास्ट, पानीपत का रहने वाला – Karnal News