in

अमेरिका में इंपोर्टेड 44% स्मार्टफोन में मेड इन इंडिया: भारत चीन से आगे निकला, देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग एक साल में 240% बढ़ी Today Tech News

अमेरिका में इंपोर्टेड 44% स्मार्टफोन में मेड इन इंडिया:  भारत चीन से आगे निकला, देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग एक साल में 240% बढ़ी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एपल को ट्रम्प की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं।

भारत अब चीन को पीछे छोड़कर अमेरिका को स्मार्टफोन का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। यह इस बात का संकेत है कि टैरिफ वॉर के बीच मैन्युफैक्चरिंग सप्लाई चेन चीन से दूर जा रही है। रिसर्च फर्म कैनालिस के मुताबिक, इस साल अप्रैल-जून में अमेरिका में इम्पोर्टेड स्मार्टफोन में मेड इन इंडिया का हिस्सा 44% रहा।

पिछले साल अप्रैल-जून में भारत का हिस्सा मात्र 13% था। दूसरी तरफ जून तिमाही में अमेरिका को एक्सपोर्ट किए गए स्मार्टफोन में चीन का हिस्सा घटकर 25% रह गया, जो एक साल पहले 61% था।

एक साल में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग 240% बढ़ी

अमेरिका को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में वियतनाम की हिस्सेदारी भी चीन से ज्यादा 30% रही। ये पहली बार है जब भारत ने चीन की तुलना में अमेरिका को ज्यादा स्मार्टफोन भेजे हैं। कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग एक साल पहले की तुलना में 240% बढ़ गई है।

एपल चीन में पहली बार रिटेल स्टोर बंद कर रही

एपल ने चीन में पहली बार एक रिटेल स्टोर बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने घोषणा की कि डालियान शहर का पार्कलैंड मॉल स्टोर 9 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा। ये कदम एपल के लिए एक अहम मोड़ है, क्योंकि चीन एपल का बड़ा बाजार है। चीन में एपल के 56 स्टोर हैं, जो इसके कुल आउटलेट्स के 10% से ज्यादा हैं।

चीन से भारत शिफ्ट हो रही ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग

कैनालिस के प्रमुख एनालिस्ट संयम चौरसिया ने कहा कि ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग धीरे-धीरे भारत शिफ्ट हो रही है। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एजिलियन टेक्नोलॉजी के एक्जीक्यूटिव वीसी रेनॉड अंजोरन के मुताबिक, कई ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां लास्ट माइल असेंबली तेजी से भारत में शिफ्ट कर रही हैं।

——————————

ये खबरें भी पढ़ें…

1. भारत में इस साल 2.39 करोड़ आईफोन बने:पिछले साल से 52% ज्यादा; ट्रम्प ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी

एपल को ट्रम्प की धमकी के बावजूद अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। मार्केट रिसर्चर कैनालिस के मुताबिक 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 23.9 मिलियन (2 करोड़ 39 लाख) आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है।

वहीं रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च के अनुसार भारत से आईफोन का निर्यात (भारत से विदेश भेजे गए आईफोन) भी बढ़कर 22.88 मिलियन (2 करोड़ 28 लाख) यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि (जनवरी से जून) में ये भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा 15.05 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) था। यानी सालाना आधार पर इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ें…

2. ट्रम्प ने एपल से कहा था- भारत में आईफोन मत बनाओ: ऐसा किया तो 25% टैरिफ लगाएंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में आईफोन बनाने को लेकर एपल को एक बार फिर धमकी दी है। शुक्रवार को ट्रम्प ने कहा अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण भारत या किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही होना चाहिए।

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने पहले सीधे तौर पर एपल के सीईओ टिम कुक को बता दिया है कि यदि एपल अमेरिका में आईफोन नहीं बनाएगा तो कंपनी पर कम से कम 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प की इस धमकी के बाद एपल का शेयर 4% गिरकर 193 डॉलर पर आ गया।

पूरी खबर पढ़ें…

3. एपल पहली बार चीन में रिटेल स्टोर बंद करेगा: वहां कंपनी के कुल 56 स्टोर्स; अब भारत-UAE के बाजारों में नए स्टोर खोलने की प्लानिंग

टेक कंपनी एपल ने चीन में रिटेल स्टोर को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी 9 अगस्त को डालियान शहर के पार्कलैंड मॉल में स्थित अपने स्टोर को बंद करेगी। यह पहली बार है जब एपल 2008 में चीन में पहला स्टोर खोलने के बाद कोई आउटलेट बंद कर रही है।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि वह चीन में बाजार हिस्सेदारी बनाए रखने और भारत, सऊदी अरब, और UAE जैसे मार्केट में नए स्टोर खोलने पर फोकस कर रही है।

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका में इंपोर्टेड 44% स्मार्टफोन में मेड इन इंडिया: भारत चीन से आगे निकला, देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग एक साल में 240% बढ़ी

पंजाब में किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे:  लैंड पूलिंग पॉलिसी का कर रहे विरोध, मामला हाईकोर्ट में, सरकार नीति को बता रही फायदेमंद – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में किसान आज ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे: लैंड पूलिंग पॉलिसी का कर रहे विरोध, मामला हाईकोर्ट में, सरकार नीति को बता रही फायदेमंद – Punjab News Chandigarh News Updates

Charkhi Dadri News: लंबित चकबंदी मामलों का दो माह में हो जाएगा समाधान  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: लंबित चकबंदी मामलों का दो माह में हो जाएगा समाधान Latest Haryana News