in

अमेरिका में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने का प्लान बना रही इस कंपनी के शेयर पर रखें फोकस Business News & Hub

अमेरिका में अपनी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने का प्लान बना रही इस कंपनी के शेयर पर रखें फोकस Business News & Hub

Waaree Energies Shares: भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल (Solar Pv Module) बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waree Energies Limited) ने गुरुवार 19 जून को कहा कि कंपनी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल से ‘काफी हद तक अछूती’ है. इसी के साथ कंपनी अमेरिका में अपनी कैपेसिटी को डबल करने का भी प्लान बना रही है. 

एनर्जी सेक्टर को ट्रंप के बिल से मिलेगा बढ़ावा

CNBC-TV18 को दिए गए एक बयान में वारी एनर्जीज ने बताया कि ट्रंप का One Big Beautiful Bill मुख्य रूप से कन्ज्यूमर और रिटेल सेगमेंट से संबंधित है. कंपनी ने यह भी कहा कि इसका फोकस यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए हाई क्वॉलिटी वाले सोलर मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग पर है.

Waaree Energies के CEO का कहना है कि खास बात यह है कि प्रस्तावित विधेयक में प्रमुख प्रावधानों को बरकरार रखा गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि मैन्युफैक्चरिंग टैक्स क्रेडिट (सेक्शन 45X) में कोई बदलाव न हो, जिससे अपने सेक्टर में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा मिलता रहेगा. 

बता दें कि ट्रंप के One Big Beautiful Bill का मकसद अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को क्रेडिट प्रदान करना है, जिससे अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिले, रोजगार पैदा हो, इकोनॉमी आगे बढ़े. इस बिल में उन्नत विनिर्माण कर क्रेडिट को 2029 तक बरकरार रखा गया है. यानी कि इसका लाभ 2029 तक उठाया जा सकता है. 

वारी एनर्जीज के पास अमेरिका में कई ऑर्डर 

अमेरिका में वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी कंपनी वारी सोलर अमेरिकाज ने हाल ही में कई बड़े ऑर्डर जीते हैं, जिसमें 586 मेगावाट मॉड्यूल सप्लाई एग्रीमेंट और एक अमेरिकी कंपनी से 599 मेगावाट की सोलर मॉड्यूल सप्लाई का भी ऑर्डर मिला है. इसी के साथ 2025-26 की पहली तिमाही में ही कंपनी के टोटल ऑर्डर 1.2 गीगावाट से अधिक हो गया है. इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वारी एनर्जीज ने 2025 के अंत तक टेक्सास के ब्रुकशायर में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी को दोगुना करके 3.2 गीगावाट करने की योजना बनाई है. 

वारी एनर्जीज के शेयर 

वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को 1.1 परसेंट गिरकर 2,670 पर बंद हुए. पिछले एक महीने में शेयर में 10 परसेंट तक की गिरावट आई है. 

ये भी पढ़ें: 

या इस्तीफा दें या चुपचाप मान लें ये बात, कंपनी ने सुनाया ऐसा फरमान; उड़ गई कर्मचारियों की रातों की नींद


Source: https://www.abplive.com/business/waaree-energies-planning-to-increase-its-manufacturing-capacity-in-the-us-stocks-may-rise-2965326

गॉल टेस्ट के तीसरे दिन पाथुम निसांका की सेंचुरी:  श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 368 रन बनाए; बांग्लादेश से अब 127 रन पीछे Today Sports News

गॉल टेस्ट के तीसरे दिन पाथुम निसांका की सेंचुरी: श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 368 रन बनाए; बांग्लादेश से अब 127 रन पीछे Today Sports News

Spain rejects NATO’s anticipated defence spending increase as ’unreasonable’ Today World News

Spain rejects NATO’s anticipated defence spending increase as ’unreasonable’ Today World News