in

अमेरिका-भारत टैरिफ वॉर में फंस गया पाकिस्तान, दोगुना हो जाएगा iPhone का दाम Today Tech News

अमेरिका-भारत टैरिफ वॉर में फंस गया पाकिस्तान, दोगुना हो जाएगा iPhone का दाम Today Tech News

[ad_1]

दुनिया की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी ऐपल (Apple) एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह फीचर्स नहीं, बल्कि दाम हैं. खबरें आ रही हैं कि अमेरिका में ट्रंप सरकार के चलते iPhone की कीमतें आसमान छू सकती हैं. इसका सीधा असर भारत, चीन और बाकी एशियाई देशों पर पड़ेगा, जहां पर आईफोन का सबसे ज़्यादा उत्पादन होता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस लड़ाई में झटका पाकिस्तान को लग सकता है, जहां पहले ही आईफोन लग्ज़री बन चुका है.

अमेरिका का ‘टैरिफ टशन’ और भारत पर निशाना

ट्रंप प्रशासन एक बार फिर से टैरिफ हथियार निकाल लाया है. अब अमेरिका में बिकने वाले सभी स्मार्टफोनों पर 25% इंपोर्ट टैरिफ लगाने की तैयारी हो रही है. इसका मतलब साफ है कि जो भी फोन बाहर से अमेरिका जाएगा, वह महंगा बिकेगा. इसका सीधा असर ऐपल जैसी कंपनियों पर पड़ेगा जो अपने डिवाइस भारत, चीन और दूसरे एशियाई देशों में बनवाती हैं.

ट्रंप सरकार का यह रवैया कुछ ऐसा है जैसे आज कुछ कहो, कल कुछ और. पहले चीन को लेकर सख्ती, फिर भारत को लेकर बयानबाज़ी. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति यह तक कह चुके हैं कि वे नहीं चाहते कि ऐपल अपने iPhone भारत में बनाए.

महंगा होगा iPhone का 17 मॉडल?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 सीरीज पहले से महंगी हो सकती है. अगर 25% इंपोर्ट टैरिफ लागू होता है, तो ऐपल को भी अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max की भारत में कीमत करीब 1,64,900 रुपये हो सकती है. अब सोचिए, अगर यही फोन पाकिस्तान पहुंचेगा तो वहां इसकी कीमत लगभग साढ़े पांच लाख पाकिस्तानी रुपये हो सकती है.

पाकिस्तान के लिए iPhone बनेगा सपना!

#

पाकिस्तान में पहले से ही iPhone लग्ज़री ब्रांड है. iPhone 16 Pro Max की कीमत वहां 3.7 लाख रुपये के आसपास थी. अब अगर iPhone 17 का टॉप मॉडल साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाए, तो आम आदमी के लिए यह बस से बाहर हो जाएगा. डॉलर महंगा, इंपोर्ट महंगा और ऊपर से टैक्स—इन सब वजहों से iPhone अब मिडिल क्लास पाकिस्तानी के लिए एक ‘सपना’ ही बनकर रह जाएगा.

क्या खास रहेगा iPhone 17 में?

iPhone 17 सीरीज़ में इस बार कुछ नए मॉडल आ सकते हैं जैसे iPhone 17, iPhone 17 Air और शायद एक अल्ट्रा या मैक्स वेरिएंट. इनके डिस्प्ले साइज 6.3 से 6.9 इंच के बीच हो सकते हैं और डिज़ाइन पहले से पतला व हल्का बताया जा रहा है. iPhone 17 Air को सीधे तौर पर सैमसंग S25 Edge से टक्कर देने के लिए उतारा जाएगा. इसके अलावा, कैमरा भी अपग्रेड होगा—24 मेगापिक्सल का नया फ्रंट कैमरा और पीछे 48MP कैमरे में सुधार की उम्मीद है.

नतीजा क्या होगा?

ट्रंप सरकार का यह टैरिफ वाला दांव ऐपल के प्रोडक्शन और प्राइसिंग पर असर डालेगा, लेकिन इसका सबसे बड़ा साइड इफेक्ट पाकिस्तान जैसे देशों में दिखेगा, जहां iPhone पहले से ही एक एलिट आइटम है. भारत पर असर जरूर पड़ेगा, लेकिन भारतीय बाज़ार में iPhone के कई विकल्प हैं, और मैन्युफैक्चरिंग भी यहीं बढ़ रही है. लेकिन पाकिस्तान जैसे देश जहां ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग नहीं, वहां iPhone अब और दूर हो सकता है.

[ad_2]
अमेरिका-भारत टैरिफ वॉर में फंस गया पाकिस्तान, दोगुना हो जाएगा iPhone का दाम

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से नीचे Business News & Hub

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से नीचे Business News & Hub

दादरी में ऑयल मिल में लगी आग, संचालक को लाखों का नुकसान  Latest Haryana News

दादरी में ऑयल मिल में लगी आग, संचालक को लाखों का नुकसान Latest Haryana News