in

अमेरिका ने बांग्लादेश की सभी मदद रोकी: सब्सिडी और समझौते तुरंत बंद करने का आदेश; ट्रम्प ने दिया था एग्जीक्यूटिव ऑर्डर Today World News

अमेरिका ने बांग्लादेश की सभी मदद रोकी:  सब्सिडी और समझौते तुरंत बंद करने का आदेश; ट्रम्प ने दिया था एग्जीक्यूटिव ऑर्डर Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने रविवार यानी आज बांग्लादेश को दी जाने वाले सभी तरह की मदद बंद करने का फैसला किया है। यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने बांग्लादेश में अपनी सभी परियोजनाओं को बंद करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

इसे लेकर USAID की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया है। इस लेटर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर का हवाला देते हुए कहा गया-

QuoteImage

सभी USAID भागीदारों को आदेश दे रहे हैं कि वे USAID और बांग्लादेश कॉन्ट्रैक्ट के तहत किए जाने वाली सब्सिडी, सहकारी समझौते या अन्य सहायता के काम को तुंरत बंद या सस्पेंड कर दें।

QuoteImage

इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार से इजराइल, मिस्र और फूड प्रोग्राम को छोड़कर विदेशी देशों को मिलने वाली सभी मदद पर रोक लगा दी है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के इस आदेश में गरीब देशों को मिलने वाले स्वास्थ मदद पर भी रोक लगा दी गई है।

अमेरिकी की यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट एजेंसी पूरी दुनिया में डेवलपमेंट कार्यों के लिए मदद देती है। इस मकसद लोकतंत्र को बढ़ावा देना और गरीबी कम करना है।

USAID कैसे काम करती है?

  • USAID अलग देशों की सरकारों, NGO, प्राइवेट सेक्टर और लोकल समुदायों को साथ मिलकर काम करती है।
  • इसे अमेरिकी संसद से पैसा मिलता है, जिसे ये अलग प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल करती है।
  • यह हेल्थ, एजुकेशन, आर्थिक विकास, लोकतंत्र और गवर्नेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट में मदद करती है।
  • USAID दुनिया के लगभग 100 देशों में काम करती है, जिनमें अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट प्रमुख हैं।
  • इसका मकसद अमेरिकी विदेश नीति को आगे बढ़ाना और दुनिया भर के अलग अलग संकट से जूझना है।

बांग्लादेश और पाकिस्तान में डाइरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का घोषणा

पाकिस्तान और बांग्लादेश ने आपसी रिश्तों को मजबूत करने के लिए दोनों में बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की योजना का ऐलान किया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक बांग्लादेश हाई कमिश्नर मोहम्मद इकबाल हुसैन ने शनिवार को पाकिस्तान के पेशावर मीडिया को इस बारे में बताया। दोनों देशों के बीच 2018 से कोई डाइरेक्ट फ्लाइट नहीं है।

बांग्लादेश हाई कमिश्नर ने दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तरह के फैसलों से टूरिज्म, शिक्षा और व्यापार समेत अलग अलग सेक्टर में सहयोग बढ़ेगा। हालांकि, डाइरेक्ट फ्लाइट के लिए अभी कोई समय सीमा घोषित नहीं की गई।

इकबाल हुसैन ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते व्यापार और डिप्लोमैटिक रिश्तों का भी जिक्र किया और कहा कि ये संबंध और मजबूत होते रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका ने बांग्लादेश की सभी मदद रोकी: सब्सिडी और समझौते तुरंत बंद करने का आदेश; ट्रम्प ने दिया था एग्जीक्यूटिव ऑर्डर

बांग्लादेश पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, ढाका को दी जाने वाली सभी मदद तत्काल प्रभाव से बंद – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, ढाका को दी जाने वाली सभी मदद तत्काल प्रभाव से बंद – India TV Hindi Today World News

Realme का नया फोन मचाएगा धमाल, Vivo-Oppo -Samsung की बढ़ेगी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

Realme का नया फोन मचाएगा धमाल, Vivo-Oppo -Samsung की बढ़ेगी टेंशन – India TV Hindi Today Tech News