in

अमेरिका ने निकाला तो अपने देश जाने से किया इनकार, ऐसा है अवैध प्रवासियों का हाल – India TV Hindi Today World News

अमेरिका ने निकाला तो अपने देश जाने से किया इनकार, ऐसा है अवैध प्रवासियों का हाल – India TV Hindi Today World News
#

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका से निकाले गए अवैध प्रवासी जो पनामा में हैं।

पनामा सिटी: पनामा ने अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए विभिन्न देशों के उन 98 लोगों को अपने डेरियन प्रांत के एक शिविर में स्थानांतरित कर दिया जिन्होंने अपने देश लौटने से इनकार कर दिया है। एक सरकारी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है। इस पूरे मामले से परिचित पनामा के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि डेरियन भेजे गए प्रवासियों ने अपने देश वापस जाने से इनकार कर दिया है और उन्हें तब तक यहीं रखा जाएगा जब तक कि उन्हें लेने के लिए कोई तीसरा देश आगे नहीं आता।

पुलिस की निगरानी में हैं प्रवासी

निर्वासित किए गए ये 98 लोग अमेरिका सरकार द्वारा पनामा भेजे गए 299 प्रवासियों के एक बड़े समूह का हिस्सा हैं। अन्य लोग पनामा सिटी के एक होटल में पुलिस की निगरानी में है और उन्हें उनके देश वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पनामा सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि इन लोगों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन वो पुलिस की निगरानी में हैं और उन्हें होटल से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। ये प्रवासी ईरान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन सहित अन्य देशों से हैं।

होटल से भाग निकली थी चीनी महिला

पनामा की राष्ट्रीय आव्रजन सेवा ने बुधवार को पहले घोषणा की थी कि एक चीनी महिला होटल से भाग निकली थी, लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि उसे फिर पकड़ लिया गया है। पनामा के सुरक्षा मंत्री फ्रैंक अब्रेगो ने मंगलवार को कहा था कि पनामा और अमेरिका के बीच प्रवास समझौते के तहत प्रवासियों को चिकित्सकीय देखभाल और भोजन मुहैया कराया जा रहा है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

#

कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान, बोले ‘जिहादियों के खिलाफ हिंदुओं के साथ खड़ी है पाक सेना’

अफगान शरणार्थियों के साथ कर क्या रहा है पाकिस्तान? जानें किस तरह के बन गए हैं हालात

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका ने निकाला तो अपने देश जाने से किया इनकार, ऐसा है अवैध प्रवासियों का हाल – India TV Hindi

सिर्फ बुजुर्ग और मोटे लोगों को ही कोलेस्ट्रॉल का खतरा, जान लें पूरा सच Health Updates

सिर्फ बुजुर्ग और मोटे लोगों को ही कोलेस्ट्रॉल का खतरा, जान लें पूरा सच Health Updates

Hisar News: 53 किलो भारवर्ग में हिसार की ओलंपियन अंतिम पंघाल बनी चैंपियन  Latest Haryana News

Hisar News: 53 किलो भारवर्ग में हिसार की ओलंपियन अंतिम पंघाल बनी चैंपियन Latest Haryana News