in

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ उठाया कड़ा कदम, भारत स्थित ईरानी पेट्रोलियम के अटलांटिक नौवहन पर लगाया बैन – India TV Hindi Today World News

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ उठाया कड़ा कदम, भारत स्थित ईरानी पेट्रोलियम के अटलांटिक नौवहन पर लगाया बैन – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटन: अमेरिका ने ईरान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उसके भारत स्थित अटलांटिक नेविगेशन ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड पर बैन लगा दिया है। अमेरिका ने ईरानी पेट्रोलियम एवं पेट्रोकेमिकल्स के व्यापार के आरोप में बृहस्पतिवार को यह प्रतिबंध लगाया है। वित्त मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका ने बृहस्पतिवार को ईरानी पेट्रोलियम एवं पेट्रोकेमिकल्स के कारोबार में शामिल चार संस्थाओं और तीन जहाजों पर प्रतिबंध लगा दिए, जिनसे ईरानी शासन के लिए अरबों डॉलर का राजस्व मिलता है।

अमेरिका के आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के कार्यवाहक उप मंत्री ब्रैडली टी.स्मिथ ने कहा, ‘‘ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के विकास, अपने हथियार प्रणालियों के प्रसार और अपने सहयोगियों को समर्थन देने के लिए जहाजों, कंपनियों और सुविधा प्रदान करने वाली संस्थाओं के संदिग्ध नेटवर्क पर निर्भर है।’’ इसी के साथ विदेश मंत्रालय ने भी ईरानी पेट्रोलियम व्यापार में शामिल चार संस्थाओं पर प्रतिबंध भी लगाए और छह जहाजों को प्रतिबंधित संपत्ति के रूप में सूचीबद्ध किया।

आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है ईरान का कारोबार

अमेरिका ने आरोप लगाया है कि ईरान का तेल कारोबार संदिग्ध आतंकी गतिविधियों सेस जुड़ा हुआ है। अमेरिकी मंत्रालय ने कहा कि ईरान का तेल निर्यात कई अधिकार क्षेत्रों में अवैध नौवहन की सुविधा प्रदान करने वाले एक नेटवर्क से संचालित होता है, जो भ्रम और धोखे से एशिया में खरीदारों को बेचने के लिए ईरानी तेल लेते और उसका परिवहन करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अटलांटिक नेविगेशन ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड भारत स्थित एक कंपनी है जो वीगोर जहाज के आईएसएम प्रबंधक के रूप में ईरानी पेट्रोलियम के परिवहन में शामिल है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

रूस ने नए साल पर दिया भारत को दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धपोत, नाम सुनकर ही थर्रा उठा चीन, कही ये बात


 

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका ने ईरान के खिलाफ उठाया कड़ा कदम, भारत स्थित ईरानी पेट्रोलियम के अटलांटिक नौवहन पर लगाया बैन – India TV Hindi

Gold Shopping Time: खरीदारी करने वाले जानें कितना सस्ता हुआ सोना, गोल्ड रेट जानकर करें फैसला Business News & Hub

Gold Shopping Time: खरीदारी करने वाले जानें कितना सस्ता हुआ सोना, गोल्ड रेट जानकर करें फैसला Business News & Hub

Tabla maestro Zakir Hussain laid to rest in San Francisco, percussionist Sivamani pays musical tribute Today World News

Tabla maestro Zakir Hussain laid to rest in San Francisco, percussionist Sivamani pays musical tribute Today World News