in

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय: ट्रम्प-जिनपिंग की मुलाकात से पहले फैसला; इस हफ्ते साउथ कोरिया में मिलेंगे दोनों नेता Today World News

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय:  ट्रम्प-जिनपिंग की मुलाकात से पहले फैसला; इस हफ्ते साउथ कोरिया में मिलेंगे दोनों नेता Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय हो गया है। अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने बताया कि दोनों देशों में चीनी आयात पर 100% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने से बचने के लिए एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर सहमति बनी ली है।

यह फैसला इस हफ्ते साउथ कोरिया में ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की होने वाली मुलाकात से पहले लिया गया है। अमेरिका ने 10 अक्टूबर को चीन पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। इससे बचने के लिए 1 नवंबर तक ट्रेड डील करने की डेडलाइन दी गई थी।

ट्रम्प फिलहाल एशियाई देशों को दौरे पर हैं। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत मलेशिया से की। यहां उन्होंने आसियान समिट के बीच थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लिया। अब वे जापान के लिए रवाना हो गए हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार सुबह मलेशिया से जापान दौरे के लिए रवाना हुए।

डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार सुबह मलेशिया से जापान दौरे के लिए रवाना हुए।

चीन का 5 रेयर अर्थ मटेरियल्स के निर्यात पर प्रतिबंध

चीन के पास दुनिया के 17 दुर्लभ खनिज (रेयर अर्थ मटेरियल्स) हैं, जिन्हें वह दुनिया को निर्यात करता है। इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक सामान, EVs और डिफेंस सेक्टर में होता है। चीन ने पहले से 7 दुर्लभ खनिजों पर कंट्रोल कर रखा था, लेकिन 9 अक्टूबर को इसमें 5 और (होल्मियम, एर्बियम, थुलियम, यूरोपियम और यटरबियम) जोड़ दिए गए।

यानी कि चीन का 17 में से 12 दुर्लभ खनिजों पर कंट्रोल हो गया है। इनके इस्तेमाल से पहले चीन से एक्सपोर्ट लाइसेंस लेना जरूरी होगा। इस कदम से अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सुरक्षा और उद्योग पर असर पड़ सकता है, क्योंकि चीन दुनिया की 70% दुर्लभ खनिज आपूर्ति और 90% प्रोसेसिंग कंट्रोल करता है।

चीन ने शीर्ष व्यापार वार्ताकार को हटाया

चीन ने अपने शीर्ष व्यापार वार्ताकार ली चेंगगैंग को पद से हटा दिया है। वे हाल ही में अमेरिका के साथ चार दौर की वार्ताओं में शामिल थे।

सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि उन्हें विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चीन के स्थायी प्रतिनिधि पद से हटाया गया है। उनकी जगह ली योंगजीए को नियुक्त किया गया है।

यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने ली चेंगगैंग के व्यवहार की आलोचना की थी। बेसेंट ने कहा कि

QuoteImage

ली बिना बुलाए वॉशिंगटन आए और धमकी दी कि अगर अमेरिका ने बंदरगाह शुल्क लगाया, तो चीन ‘वैश्विक अव्यवस्था’ फैलाएगा।

QuoteImage

इसके बाद, अमेरिकी और चीनी अधिकारियों के बीच नई बातचीत की तैयारी शुरू हो गई है। दोनों देश मलेशिया में अगली बैठक कर सकते हैं ताकि ट्रम्प और जिनपिंग के शिखर सम्मेलन से पहले कुछ सहमति बन सके।

एक्सपर्ट बोले- अमेरिका ने पहले हमला किया, अब मासूम बन रहा

ट्रम्प की आक्रामक विदेश नीति को लेकर बीजिंग की रेनमिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जिन कनरोंग ने कहा- अमेरिका ने पहले चीन पर हमला किया और अब खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश कर रहा है।

वहीं, शंघाई की फुडान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वू शिनबो ने कहा- ये कदम अमेरिका की गलत मंशा को उजागर करता है। ट्रम्प की टीम को अपने फैसलों के नतीजों का अंदाजा नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ने चिप्स और तकनीक पर रोक लगाई, अब चीन इसका जवाब दे रहा है।

शी और ट्रम्प की प्रस्तावित मुलाकात पर वू ने कहा कि ट्रम्प को रिश्ते सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। चीन अमेरिका का दबाव बर्दाश्त नहीं करेगा।

रेनमिन यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर वांग यिवेई ने कहा- चीन ट्रम्प की रणनीति को अच्छी तरह समझता है। इस बार अमेरिका ज्यादा परेशान है। हमारा संदेश साफ है कि अमेरिका को चीन के साथ कोऑपरेट करना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील का फ्रेमवर्क तय: ट्रम्प-जिनपिंग की मुलाकात से पहले फैसला; इस हफ्ते साउथ कोरिया में मिलेंगे दोनों नेता

डिजिटल पेमेंट फ्रॉड पर लगेगी लगाम, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा ला रही जबरदस्त एआई जुगाड़ Business News & Hub

डिजिटल पेमेंट फ्रॉड पर लगेगी लगाम, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा ला रही जबरदस्त एआई जुगाड़ Business News & Hub

At least two protesters shot dead as tensions rise in Cameroon ahead of election results, opposition says Today World News

At least two protesters shot dead as tensions rise in Cameroon ahead of election results, opposition says Today World News