in

अमेरिका को अपना खनिज भंडार नहीं देगा यूक्रेन: जेलेंस्की बोले- अमेरिका हमारे आधे संसाधन लेकर जंग में मदद देगा, इसकी गारंटी नहीं Today World News

अमेरिका को अपना खनिज भंडार नहीं देगा यूक्रेन:  जेलेंस्की बोले- अमेरिका हमारे आधे संसाधन लेकर जंग में मदद देगा, इसकी गारंटी नहीं Today World News

[ad_1]

कीव1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले हफ्ते अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव में मुलाकात की थी।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने युद्ध में दी गई मदद के बदले यूक्रेन के खनिज भंडार में हिस्सा मांगने के ऑफर को ठुकरा दिया है। यह जानकारी रविवार को अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने दी।

इस डील के तहत अमेरिका ने यूक्रेन के ग्रेफाइट, लिथियम और यूरेनियम समेत सारे खनिज भंडारों में 50% हिस्सेदारी की मांग रखी थी।

अमेरिका का कहना था कि अब तक जो भी मदद यूक्रेन को दी गई है उसके बदले में यूक्रेन के मिनरल रिसोर्स को हमसे बांटे। हालांकि इस डील में ये नहीं बताया गया था कि 50% खनिज लेने के बाद अमेरिका सैन्य और आर्थिक मदद देना जारी रखेगा या नहीं।

बुधवार को जब स्कॉट बेसेन्ट ने कीव में जेलेंस्की से मुलाकात की, तो यूक्रेन के आधे खनिजों की मांग की गई। यह ट्रंप प्रशासन के किसी अधिकारी की यूक्रेन की पहली यात्रा थी।

इलेक्ट्रॉनिक्स से IT तक में रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल

रेयर अर्थ मटेरियल 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग IT इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीकी ऑयल रिफाइनरी में और कई अन्य इंडस्ट्रीज में होता है।

US ट्रेजरी सेक्रेटरी कीव में जेलेंस्की को दिया था प्रस्ताव 12 फरवरी को अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कीव में जेलेंस्की से मुलाकात की थी। तब उन्होंने देश के आधे खनिजों की मांग की थी। यह ट्रम्प प्रशासन के किसी अधिकारी की पहली यूक्रेन यात्रा थी। एक क्लोज डोर मीटिंग में यूक्रेनी राष्ट्रपति इस डील से इनकार कर दिया था।

यूक्रेन के एक अधिकारी और एनर्जी एक्सपर्ट ने रविवार को बताया कि अमेरिका न सिर्फ यूक्रेन के खनिज में हिस्सेदारी मांग रहा था, बल्कि तेल और गैस जैसे प्राकृतिक संसाधनों को भी हथियाना चाह रहा था। अगर ये डील फाइनल हो जाती तो यूक्रेन के संसाधनों से हुई आधी कमाई पर भी अमेरिका का हक हो जाता।

इस डील को रिजेक्ट करने को लेकर जेलेस्की ने कहा-

QuoteImage

इस डील में ऐसी कोई गारंटी नहीं दी गई कि हमारे संसाधन लेकर अमेरिका हमें रूस के खिलाफ जंग में सुरक्षा मुहैया कराता रहेगा।

QuoteImage

हालांकि, एक अन्य यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि डील पूरी तरह खारिज नहीं हुई है। इस पर बातचीत जारी है।

ट्रम्प ने 3 फरवरी को यूक्रेन से डील करने की बात कही थी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 फरवरी को कहा था कि वे यूक्रेन से जंग में मदद जारी रखने के बदले रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ मृदा संसाधन) को लेकर समझौता करना चाहते हैं। ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में मीडिया से कहा था कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों के मुकाबले ज्यादा सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी है।

ट्रम्प ने कहा-

QuoteImage

हम यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं कि जिसके तहत वो अपने रेयर अर्थ मटेरियल और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों की सुरक्षा करेगा।

QuoteImage

ट्रम्प ने बताया कि कि उन्हें यूक्रेनी सरकार से यह मैसेज मिला है कि वे अमेरिका को आधुनिक तकनीकी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करने के लिए रेयर अर्थ मटेरियल को लेकर एक समझौता करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं रेयर अर्थ मटेरियल की सुरक्षा चाहता हूं। हम सैकड़ों अरब डॉलर लगा रहे हैं। उनके पास बहुत बढ़िया रेयर अर्थ मटेरियल है।

ट्रम्प ने कहा- बेतुकी जंग को खत्म करने जा रहे हैं

इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि यूक्रेन में संघर्ष को खत्म करने के लिए चर्चा जारी है। हम जल्द ही जंग खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा- हमने रूस और यूक्रेन के मामले में काफी प्रगति की है। हम देखेंगे कि क्या होता है। हम उस बेतुकी जंग को रोकने जा रहे हैं।

जंग शुरू होने के बाद से अमेरिका यूक्रेन को करीब 63 अरब डॉलर (5.45 लाख करोड़ रुपए) की मदद दे चुका है। ट्रम्प अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी एक दिन में यूक्रेन वॉर खत्म कराने की बात कह चुके हैं। हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई डिटेल नहीं दी थी।

जेलेंस्की बोले हमें शामिल किए बिना कोई भी वार्ता स्वीकार नहीं

वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उनके देश को शामिल किए बिना अमेरिका और रूस के बीच कोई भी वार्ता स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके (ट्रम्प और पुतिन) अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना सभी के लिए खतरनाक है।

जेलेंस्की ने कहा- हमारी टीम लगातार ट्रम्प सरकार के संपर्क में हैं। जल्द ही हमारी आमने सामने की बैठक होगी।

मस्क मेरी मंजूरी के बिना कुछ नहीं करेंगे

डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से उनके अरबपति सहयोगी इलॉन मस्क लगातार चर्चा में बने हुए हैं। विपक्षी पार्टी का आरोप है कि राष्ट्रपति भले ही ट्रम्प बने हैं लेकिन असली ताकत मस्क के हाथों में आ गई है। इसे लेकर ट्रम्प ने मीडिया से कहा कि मस्क मेरी मंजूरी के बिना कुछ भी नहीं कर सकते और न ही करेंगे।

[ad_2]
अमेरिका को अपना खनिज भंडार नहीं देगा यूक्रेन: जेलेंस्की बोले- अमेरिका हमारे आधे संसाधन लेकर जंग में मदद देगा, इसकी गारंटी नहीं

कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात Health Updates

कोरोना जैसी महामारी का खतरा बढ़ा रहीं ये आठ बीमारियां, जानें इनके बारे में हर एक बात Health Updates

10,000 रुपये तक में मिल रहा दिल्ली से प्रयागराज का स्लीपर टिकट – India TV Hindi Business News & Hub

10,000 रुपये तक में मिल रहा दिल्ली से प्रयागराज का स्लीपर टिकट – India TV Hindi Business News & Hub