in

अमेरिका के साथ ट्रेड पर बातचीत के बीच लगातार चौथे दिन रुपये में मजबूती, डॉलर को दी शिकस्त Business News & Hub

अमेरिका के साथ ट्रेड पर बातचीत के बीच लगातार चौथे दिन रुपये में मजबूती, डॉलर को दी शिकस्त Business News & Hub

Dollar vs Rupee: भारतीय रुपये में लगातार चौथे दिन बुधवार 17 सितंबर 2025 को तेजी देखी जा रही है. यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच अमेरिकी डॉलर में व्यापक गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया 28 पैसे की बढ़त के साथ 87.81 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों (Forex Traders) का कहना है कि निवेशक फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक पर कड़ी नजर रख रहे हैं क्योंकि वैश्विक स्तर पर डॉलर में नरमी से रुपये में मजबूती आ रही है. बाजार को ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है, और निवेशक आगे के मार्गदर्शन के लिए फेडरल रिजर्व के प्रमुख के संबोधन का इंतजार कर रहे हैं.

रुपये में चार दिन से तेजी

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार (Interbanking Forex Market) में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.84 पर खुला और फिर 87.81 पर पहुंच गया, एक दिन पहले बंद भाव से 28 पैसे की बढ़त है. मंगलवार को रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ 88.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख करेंसी की तुलना में डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.73 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

शेयर बाजार में तेजी

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर, शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 262.74 अंक चढ़कर 82,643.43 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 85.25 अंक चढ़कर 25,324.35 अंक पर कारोबार कर रहा था. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 308.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

डॉलर की कमजोरी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने रुपये को मजबूती दी है. लगातार चौथे दिन रुपये में सुधार हुआ है, वहीं घरेलू शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुला है. इससे निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत होता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के 75वें बर्थ डे पर मुकेश अंबानी ने बताया अवतार पुरुष, बोले- 145 करोड़ भारतीयों के लिए त्योहार का दिन


Source: https://www.abplive.com/business/indian-currency-trades-23-paise-high-today-against-dollar-latest-updates-3014064

BSNL का 2GB डैली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च:  28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगा, कीमत ₹199 Today Tech News

BSNL का 2GB डैली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च: 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलेगा, कीमत ₹199 Today Tech News

जींद: रोडवेज बस पर जींद में हमला, शरारती तत्वों ने सवारियों से भरी बस में मारे पत्थर  haryanacircle.com

जींद: रोडवेज बस पर जींद में हमला, शरारती तत्वों ने सवारियों से भरी बस में मारे पत्थर haryanacircle.com