in

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बड़ा प्लेन क्रैश, मॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान – India TV Hindi Today World News

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बड़ा प्लेन क्रैश, मॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

अमेरिका में एक बार फिर प्लेन क्रैश की घटना देखने को मिली है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यह प्लेन क्रैश फिलाडेल्फिया में देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक एक शॉपिंग मॉल के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 2 लोग सवार थे। इस क्रैश में जमीन पर कई लोग हताहत हुए हैं। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि की कि कथित दुर्घटना के क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है। हालांकि कार्यालय की तरफ से कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बस्टेलटन एवेन्यू के पास बड़ी घटना हुई है। रूजवेल्ट बुलेवार्ड के कुछ हिस्सों सहित क्षेत्र में सड़कें बंद हैं। इस क्षेत्र में जाने से बचें।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि विमान कई घरों से टकरा गया, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट डेटा से पता चला कि एक छोटा जेट विमान शाम 6.06 बजे हवाई अड्डे स उड़ान भर रहा था। 1600 फीट की ऊंचाई पर जान के लगभग 30 सेकेंड बाद विमान रडार से गायब हो गया। बता दें कि दुर्घटनास्थल नॉर्थ ईस्ट फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से लगभग 4.8 किलोमीटर दूर है, जो मुख्य रूप से व्यावसायिक जेट और चार्टर उड़ानों की सेवा को संचालित करता है।

स्थानीय निवासी ने बताई कहानी

न्यूज एजेंसी एपी से बात करते हुए एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उसने जोरदार धमाका सुना और उसका घर हिल गया। विस्फोट होने के बाद उसे ऐसा लगा कि उनपर हमला हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले वॉशिंगटन डीसी में एक विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया था। इस विमान में सवार सभी 64 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हेलीकॉप्टर में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई है। बता दें कि अमेरिका में दो दशकों से अधिक समय बाद इतनी भयानक घटना देखने को मिली है।

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में बड़ा प्लेन क्रैश, मॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान – India TV Hindi

VIDEO : करनाल से विधायक जगमोहन आनंद ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस सेवा को किया रवाना Latest Haryana News

VIDEO : करनाल से विधायक जगमोहन आनंद ने हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस सेवा को किया रवाना Latest Haryana News

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, जानिए कब तक है बारिश का अनुमान, क्या लौटेगी ठंड? – India TV Hindi Politics & News

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली-NCR, जानिए कब तक है बारिश का अनुमान, क्या लौटेगी ठंड? – India TV Hindi Politics & News