in

अमेरिका के न्यू मेक्सिको पार्क में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

अमेरिका के न्यू मेक्सिको पार्क में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
न्यू मेक्सिको के इसी स्थान पर हुई फायरिंग।

लास क्रूसेस: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां आए दिन किसी न किसी शहर में फायरिंग की घटनाएं लोगों के बीच दहशत और मौत का कारण बन रही हैं। ताजा मामला न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर से जुड़ा है, जहां एक पार्क में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

#

पुलिस और अग्निशमन दल घटना के बाद शुक्रवार रात करीब 10 बजे शहर के ‘यंग पार्क’ में पहुंचे। पार्क में कार शो आयोजित किया गया था और उसमें लगभग 200 लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने बताया कि इस कार शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। उसने बताया कि पीड़ितों का पहले घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा गया। लास क्रूसेस पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के एक बड़े हिस्से में 50 से 60 खोखे बिखरे हुए मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कई लोगों ने कई अग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की।

पुलिस को 2 गुटों के बीच गोलीबारी का शक

पुलिस को संदेह है कि ये दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना है जिसमें तीन लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए। मृतकों में 19 साल के दो युवक और 16 साल का एक किशोर शामिल है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किए हैं। शहर के इस पार्क में हालांकि अवैध कार शो होना कोई नयी बात नहीं है लेकिन पहले क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी अधिक रहती थी। लास क्रूसेस के दमकल विभाग के प्रमुख माइकल डेनियल ने बताया कि घायलों को तीन स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के ‘यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराया गया। लास क्रूसेस सिटी काउंसलर जोहाना बेनकोमो और मेयर प्रो टेम जोहाना बेनकोमो ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक ‘पोस्ट’ में इस घटना पर दुख व्यक्त किया। (एपी)

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका के न्यू मेक्सिको पार्क में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 3 लोगों की मौत – India TV Hindi

Yrkkh: रूही की सरोगेसी का खेल! क्या अभिरा का फैसला बनेगा उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती? सुवर्णा की बातों से डरी अभिरा! Latest Entertainment News

Yrkkh: रूही की सरोगेसी का खेल! क्या अभिरा का फैसला बनेगा उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती? सुवर्णा की बातों से डरी अभिरा! Latest Entertainment News

चंडीगढ़ में 12वीं के छात्र की हत्या:  पेट और कमर में घोंपे चाकू; युवकों से था पुराना विवाद, मार्केट जाते हुए घेरा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में 12वीं के छात्र की हत्या: पेट और कमर में घोंपे चाकू; युवकों से था पुराना विवाद, मार्केट जाते हुए घेरा – Chandigarh News Chandigarh News Updates