in

अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे हाईटेक शहर में हो गई डकैती, जानें पुलिस ने क्या कहा – India TV Hindi Today World News

अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे हाईटेक शहर में हो गई डकैती, जानें पुलिस ने क्या कहा – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
न्यूयॉर्क पुलिस

न्यूयॉर्क: अक्सर आपने डकैतों की चर्चा या डकैती की घटनाओं के बारे में हिंदुस्तान में सुना या पढ़ा होगा। लेकिन, अमेरिका में भी डकैती जैसी वारदातें होती हैं। डकैती की वारदात को न्यूयॉर्क में अंजाम दिया गया था जिसे लेकर अब बड़े खुलासे हो रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस पूरी वारदात को बच्चों के सामने अंजाम दिया गया था।

बंदूक की नोक पर डाली डकैती

दरअसल, अमेरिका में एक व्यवसायी के घर में बंदूक के बल पर डकैती डाली गई थी। मामले में अब भारतीय मूल के दो व्यक्तियों सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। भूपिंदरजीत सिंह (26), दिव्या कुमारी (26), एलिजा रोमन (22), कोरी हॉल (45) और एरिक सुआरेज (24) ने न्यूयॉर्क के ऑरेंज काउंटी में एक घर में घुसकर कथित रूप से डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। 

न्यूयॉर्क पुलिस

Image Source : AP

न्यूयॉर्क पुलिस

20 साल तक की हो सकती है सजा

न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी कार्यालय की ओर से इस सप्ताह जारी एक बयान में कहा गया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें व्हाइट प्लेन्स संघीय अदालत में संयुक्त राज्य मजिस्ट्रेट न्यायाधीश विक्टोरिया रेजनिक के समक्ष पेश किया गया है। इन सभी पर डकैती की साजिश रचने और डकैती किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। दोषी साबित होने पर अधिकतम 20 साल जेल की सजा का प्रावधान है। 

बच्चों ने देखी डकैतों की करतूत

सिंह, रोमन, हॉल और सुआरेज पर हिंसा के अपराध को बढ़ावा देने के लिए हथियारों का उपयोग करने का अतिरिक्त आरोप लगाया गया है। न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी एडवर्ड किम ने कहा कि पांचों ने कथित तौर पर डकैती की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चार बच्चों ने देखा कि उनके माता-पिता को बंदूक दिखाते हुए रस्सी से बांधकर रखा गया था, जबकि चार लोग नकदी और कीमती सामान की तलाश में उनका घर खंगाल रहे थे। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी लगाने के बाद अमेरिका में 500 से ज्यादा घुसपैठिये गिरफ्तार, व्हाइट हाउस का दावा

अब AI के क्षेत्र में दुनिया पर राज करेगा अमेरिका, ट्रंप ने सबसे बड़ी कार्य योजना पर किया हस्ताक्षर

Latest World News



[ad_2]
अमेरिका के न्यूयॉर्क जैसे हाईटेक शहर में हो गई डकैती, जानें पुलिस ने क्या कहा – India TV Hindi

देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता:  गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू Business News & Hub

देशभर में अमूल दूध 1 रुपए सस्ता: गोल्ड 65 रुपए और फ्रेश 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें आज से लागू Business News & Hub

AI क्षेत्र में बड़े धमाके की तैयारी में Reliance, यहां बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर Today Tech News

AI क्षेत्र में बड़े धमाके की तैयारी में Reliance, यहां बनाएगी दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर Today Tech News