[ad_1]
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जारी उथल-पुथल की स्थिति के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अहम विदेश यात्रा करने जा रहे हैं। विदेश मंत्री जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका का दौरे पर जाने वाले हैं। उनकी अमेरिका यात्रा आगामी 24 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर 2024 तक चलेगी। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
एस जयशंकर मंगलवार से 6 दिनों की यात्रा पर अमेरिका जाने वाले हैं। विदेश मंत्री जयशंकर प्रमुख द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने अमेरिकी समकक्षों से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एस जयशंकर अमेरिका में स्थित भारत के महावाणिज्य दूत के एक सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद ये पहला मौका है जब भारत की ओर से अमेरिका के लिए कोई उच्च स्तरीय यात्रा होने जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मात दी है। वह आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।
भारत ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा- एस जयशंकर
हाल ही में एक सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैसलों पर ‘वीटो’ लगाने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि भारत बिना किसी डर की परवाह किए राष्ट्रीय हित और वैश्विक भलाई के लिए जो भी सही होगा वह करेगा। एस जयशंकर ने कहा कि भारत अवश्य ही प्रगति करेगा, लेकिन उसे अपनी भारतीयता खोए बिना ऐसा करना होगा। तभी हम बहुध्रुवीय विश्व में वास्तव में अग्रणी शक्ति के रूप में उभर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- बंगलुरु: डिजिटल फ्रॉड का शिकार हुआ इंजीनियर, करीब 12 करोड़ रुपए गंवाए, क्राइम ब्रांच-कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी
5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; डर के मारे 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव
[ad_2]
अमेरिका के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, इन जरूरी मुद्दों पर करेंगे वार्ता – India TV Hindi