in

अमेरिका के डंकी रूट का खौफनाक VIDEO: कीचड़-कीड़े, सड़क पर सोना, कंटेनर में 40 लोग उकड़ू बैठाए; ₹50 लाख गंवाकर भी डिपोर्ट – Kurukshetra News Today World News

अमेरिका के डंकी रूट का खौफनाक VIDEO:  कीचड़-कीड़े, सड़क पर सोना, कंटेनर में 40 लोग उकड़ू बैठाए; ₹50 लाख गंवाकर भी डिपोर्ट – Kurukshetra News Today World News

[ad_1]

योगेश और अन्य युवकों को पहले मिनी बस से लेकर जंगल पहुंचे डोंकर, फिर बोट से नदी पार करवाई।

डंकी रूट से अमेरिका जाने वाले 13 खौफनाक वीडियो सामने आए हैं। ये वीडियो हरियाणा में कुरुक्षेत्र के उमरी गांव के रहने वाले योगेश ने दैनिक भास्कर से बातचीत के बाद शेयर किए। योगेश एजेंट को 50 लाख रुपए देकर अवैध रूप से अमेरिका में घुसे थे। हालांकि, कुछ सम

.

वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में युवा जंगल से गुजर रहे हैं। उनके पैर में छाले पड़े हैं। कीड़े चल रहे हैं। युवा सड़कों के किनारे पर जमीन पर लेटकर रात गुजार रहे हैं। एक कंटेनर में 40-50 लोग भरे हैं। सभी को घंटों उकड़ू बैठना पड़ता था और सांस लेना भी मुश्किल था।

डोंकरों की मिनी बसों में अवैध प्रवासी भरे हैं। कहीं उफनती नदी के बीच छोटी सी नाव में कई लोगों को डंकी लगवाई जा रही है। कुछ वीडियोज में महिलाएं व बच्चे भी दिखे। हालांकि सुनहरे सपने लेकर चल रहे युवा एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए जोश दिखा रहे हैं, जबकि चेहरों पर थकान, आखों के नीचे काले घेरे साफ दिखा रहे हैं, वो वहां क्या झेल रहे थे। इनका सफर 168 दिन में तय हुआ।

महिला और बच्चे के साथ भी एक जैसा बिहेव करते थे डोंकर।

पहले 5 पॉइंट में जानिए योगेश की कहानी…उसके साथ क्या हुआ

  • 50 लाख में सौदा हुआ, 15 लाख एडवांस लिए: उमरी के योगेश ने बताया कि जुलाई 2024 में करनाल के एजेंट अंकित चौधरी, विकास और गुरी ने खुद को सरकारी एजेंट होने का दावा किया। उसे 50 लाख रुपए में अमेरिका भेजकर नौकरी दिलाने का वादा किया। इसमें टिकट, लाइफ इंश्योरेंस और जॉब सिक्योरिटी शामिल थी। एडवांस में 15 लाख रुपए मांगे और बकाया रकम अमेरिका जाकर देना तय हुआ।
  • ब्राजील में कस्टडी में लिया, छुड़ाने के 15 लाख लिए: एजेंटी ने 22 जुलाई 2024 को फोन किया कि उसकी टिकट हो गई है। 26 जुलाई दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट ली। उसे ब्राजील के बीजल एयरपोर्ट पर उतार दिया। जहां कस्टडी में ले लिया गया। तब परिवार ने एजेंट से संपर्क किया। उन्होंने उसे छुड़ाने के लिए 15 लाख रुपए लिए।
  • डेढ़ महीना घुमाने के बाद कोलंबिया पहुंचाया: आरोपी उसे करीब डेढ़ महीने तक ब्राजील में घुमाते रहे। आरोपी बार-बार अमेरिका की सीधी फ्लाइट कराने का आश्वासन देते रहे। फिर जंगलों के रास्ते अमेरिका भेजने का प्लान बनाया। ब्राजील से उसे कार से बोलीविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया पहुंचाया।
  • बंदूक तानकर गुर्गों ने 32 लाख रुपए मांगे: कोलंबिया में 1 लाख रुपए मांगे। कोलंबिया से पनामा जंगल, कोस्टा रिका, निकारागुआ, ग्वाटेमाला होते हुए मेक्सिको पहुंचाया। वहां आरोपी के गुर्गों ने बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। 32 लाख रुपए मांगे। परिवार ने घबराहट में यह रकम मुहैया कराई। मेक्सिको से अमेरिकी बॉर्डर पार कराते ही आर्मी ने उसे पकड़ लिया।
  • 8 महीने जेल में रखा, फिर डिपोर्ट किया: यहां उनके पास कोई लीगल दस्तावेज नहीं थे। इसलिए उसे पकड़कर जेल में डाल दिया गया। यहां 8 महीने हिरासत में रहने के बाद उसे 11 सितंबर को डिपोर्ट दिया। पुलिस ने शिकायत पर एजेंटों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पनामा के जंगल को पैदल ही पार करवाया।

पनामा के जंगल को पैदल ही पार करवाया।

अब जानिए…डंकी रास्ते में 168 दिन के खौफनाक सफर की कहानी

पनामा से शुरू हुआ डरावना सफर ब्राजील से उनको गाड़ी के जरिए पनामा के जंगल तक पहुंचाया गया। फॉर सीटर गाड़ी में 10 लोग बैठे थे। गाड़ी की खिड़कियां खोलने की इजाजत नहीं थी। रात को बचते-बचाते गाड़ी ने उनको पनामा के जंगल में छोड़ दिया। यहां उनको दूसरे डोंकर के हवाले कर दिया। इन डोंकर के पास पिस्टल से लेकर AK-47 थी। सुबह उठते ही डोंकर ने चेतावनी दी कि साथ होकर चलना पड़ेगा। किसी ने भागने की कोशिश की तो गोली मार देंगे।

जंगल में टॉर्चर किया, दो दिन खाना व पानी नहीं जंगल में टॉर्चर किया गया। 2 दिन तक खाना और पानी नहीं दिया गया। पनामा के जंगल में उनको 1 या 2 दिन बाद तभी खाना मिल पाता था, जब डोंकर लेकर आते थे। खाने में सिर्फ एक टाइम चावल मिलते थे। नहर और नदी से पानी भरकर पीते थे।

नदी के पास बारिश में काटी 4 रातें जंगल पार करने के बाद वे नदी पर पहुंचे थे, लेकिन यहां 4 दिन उनको बोट का इंतजार करना पड़ा। यहां रात को उनको छिपकर रहना पड़ा। 4 दिन तक लगातार बारिश होती रही। इस कारण नदी में अपने उफान पर थी और ठंड अपने चरम पर। ​​​​​​

डोंकर ने बोट के जरिए करवाया समुद्र पार।

डोंकर ने बोट के जरिए करवाया समुद्र पार।

रात में करवाई नदी पार उनके पास ओढ़ने के लिए कोई कपड़ा नहीं था, जबकि पनामा जंगल में उनके बैग खाली करवा दिए थे। ठंड में उनकी हालत काफी खराब थी। 4 दिन के बाद आधी रात को अचानक उनकी बोट आई तो उनको आधी नींद से उठाकर बोट में बैठा दिया। करीब 6 घंटे में बारिश, ठंड और उफनती नदी को पार किया।

कोस्टा रिका में पुराने कपड़े लिए नदी पार करके और 60 किलोमीटर का पैदल सफर करने के बाद कोस्टारिका पहुंचे। यहां ठंड काफी ज्यादा थी। यहां पहुंचकर उसने एक स्टॉल से पुराने कपड़े खरीदे। 2-3 दिन के बाद उनको एक गाड़ी में ठूंसकर निकारागुआ पहुंचाया।

17 घंटे बैठे रहे उकड़ू मेक्सिको से अमेरिका बॉर्डर तक पहुंचाने के लिए उनको छोटे कैंटर में बैठा दिया। इस कैंटर में 40 से 50 लोग थे। सबको कैंटर में बैठाकर कैंटर को बाहर से बंद कर दिया। यहां सबको उकड़ू बैठना पड़ा, क्योंकि कैंटर में इतने लोगों के लिए जगह ही नहीं थी। वे करीब 17 घंटे तक कैंटर में उकड़ू बैठे रहे। कैंटर में सांस लेना मुश्किल हो रहा था।

10 जनवरी 2025 को दीवार पार की 17 घंटे का दमघोंटू सफर तय करने के बाद उनको 10 जनवरी को सीढ़ी की मदद से दीवार पार करवा दी, लेकिन यहां उतरने ही उनको आर्मी ने पकड़ कर हिरासत में ले लिया। एक कटोरी में उबले हुए राजमा दिए जाते थे। करीब 8 महीने हिरासत में रहने के बाद उनको 11 सितंबर को डिपोर्ट करके इंडिया भेज दिया।

[ad_2]
अमेरिका के डंकी रूट का खौफनाक VIDEO: कीचड़-कीड़े, सड़क पर सोना, कंटेनर में 40 लोग उकड़ू बैठाए; ₹50 लाख गंवाकर भी डिपोर्ट – Kurukshetra News

Ambala News: अब 20 से अधिक ट्यूबवेल का प्राइवेट एजेंसी करेगी रख-रखाव Latest Haryana News

Ambala News: अब 20 से अधिक ट्यूबवेल का प्राइवेट एजेंसी करेगी रख-रखाव Latest Haryana News

Arsenal takes top spot for Christmas as Haaland overtakes Ronaldo”s Premier League goal tally Today Sports News

Arsenal takes top spot for Christmas as Haaland overtakes Ronaldo”s Premier League goal tally Today Sports News