[ad_1]
अमेरिका के केंटकी राज्य में लुइसविल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक माल ढोने वाला विमान (कार्गो प्लेन) क्रैश हो गया। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है, लेकिन अभी तक संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।
यह UPS कंपनी का विमान था, जो शाम करीब 5:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया।
हादसे के बाद एयरपोर्ट के दक्षिण हिस्से में घना धुआं और आग की लपटें देखी गईं। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में तेज आग और मलबा दिखाई दे रहा है।
लुइसविल पुलिस (LMPD) ने कहा कि हादसे वाली जगह पर अभी भी आग लगी हुई है और मलबा फैला है।
पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है। साथ ही, एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
[ad_2]
अमेरिका के केंटकी राज्य में कार्गो प्लेन क्रैश: कई लोग घायल, 8 किमी के दायरे तक लोगों को घर में रहने का आदेश