[ad_1]
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
अमेरिका का एक एडवांस लड़ाकू विमान F35 मंगलवार को अलास्का में क्रैश हो गया है। विमान के पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई। हादसा अलास्का के एक बेस पर प्रशिक्षण दौरान हुआ।
ये एक सिंगट सीटर लड़ाकू विमान था, जिसमें सिर्फ एक पायलट सवार था। हादसे के बाद पायलट सुरक्षित है।
वायुसेना ने बयान जारी कर बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार मंगलवार दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हुआ।
F-35 लड़ाकू विमान 5वीं पीढ़ी का विमान है। इसका निर्माण लॉकहेड मार्टिन ने किया है। इस प्लेन को 2006 से बनाना शुरू किया गया था। 2015 से यह अमेरिकी वायुसेना का एक अहम हिस्सा है।
हादसे का वीडियो यहां देखिए….

[ad_2]
अमेरिका का F 35 लड़ाकू विमान अलास्का में क्रैश: जमीन पर गिरते ही ब्लास्ट हुआ; पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई
