[ad_1]
ट्रम्प ने जून में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के साथ बंद कमरे में बैठक भी की थी। (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 7 अगस्त से भारत पर 25% लगाने का ऐलान किया है। इससे पहले ट्रम्प ने अप्रैल में भारत पर 26% टैरिफ लगाने की बात कही थी।
दूसरी तरफ ट्रम्प ने पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इससे पहले उस पर अप्रैल में 29% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ट्रम्प ने नए आदेश में पाकिस्तान को बड़ी छूट दी है।
इस बदलाव के बाद पाकिस्तान अब पूरे दक्षिण एशिया में सबसे कम टैरिफ वाला देश बन गया है। कल ही ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल और ट्रेड डील होने के ऐलान किया था। इसके तहत अमेरिका पाकिस्तान की तेल निकालने और स्टोरेज बनाने में मदद करेगा।
बीते कुछ महीनों में अमेरिकी और पाकिस्तान के रिश्ते में काफी नजदीकी आई है। पाकिस्तान ने जून में ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामित किया था। वहीं, भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते में तनाव दिखा है।

कपड़ा सेक्टर में पाकिस्तान को फायदा हो सकता है
अमेरिका ने भारत पर 25% और बांग्लादेश पर 20% टैरिफ लगाया है, जिससे पाकिस्तान को रणनीतिक फायदा मिल सकता है। पाकिस्तान का सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र कपड़ा उद्योग है, और अमेरिका उसका सबसे बड़ा खरीदार है।
भारत, बांग्लादेश और वियतनाम भी इसी बाजार में हैं, लेकिन उन पर ज्यादा शुल्क लगने से पाकिस्तान को ज्यादा ऑर्डर मिल सकते हैं।
पाकिस्तान सरकार का कहना है कि यह फैसला ऊर्जा, खनिज, आईटी और क्रिप्टो जैसे क्षेत्रों में नए आर्थिक सहयोग की शुरुआत करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फैसला पाकिस्तान को आर्थिक रूप से स्थिर करने की एक कोशिश भी हो सकती है।
अमेरिका के पाकिस्तान को मिले इस रियायत का फैसला सिर्फ व्यापारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक समीकरणों के हिस्से के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पाकिस्तान-अमेरिका में ऑयल डील पूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया है। इसके तहत पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत को तेल बेच सकता है।
करते हुए ट्रम्प ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ डील फाइनल कर ली है। इसके तहत अमेरिका, पाकिस्तान के साथ मिलकर उसके विशाल तेल भंडारों का विकास करेगा।
ट्रम्प ने यह भी लिखा कि शायद एक दिन पाकिस्तान, भारत को तेल बेचेगा।

ट्रम्प के बयान के मुताबिक एक तेल कंपनी को इस साझेदारी के लिए चुना जाएगा।
पिछले साल पाकिस्तान में तेल भंडार मिला
पाकिस्तान की समुद्री सीमा में पिछले साल सितंबर में तेल और गैस का एक बड़ा भंडार मिला था। पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन के मुताबिक, इलाके में एक सहयोगी देश के साथ मिलकर 3 साल तक सर्वे किया गया था। इसमें बाद तेल और गैस रिजर्व की मौजूदगी की पुष्टि हुई।
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भंडार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल और गैस का भंडार होगा। फिलहाल वेनेजुएला में तेल का सबसे बड़ा रिजर्व है, जहां 34 लाख बैरल तेल है। वहीं, अमेरिका का सबसे शुद्ध तेल का भंडार है, जिसे अब तक इस्तेमाल नहीं किया गया।

पाकिस्तान अगर तेल और गैस को निकालने में कामयाब हो गया तो इससे उसकी अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा।
तेल या गैस को निकालने में लगेंगे 4-5 साल
रिपोर्ट के मुताबिक, भंडार से जुड़ी रिसर्च पूरी करने में करीब 42 हजार करोड़ का खर्च आएगा। इसके बाद समुद्र की गहराई से इसे निकालने में 4-5 साल लग सकते हैं। अगर रिसर्च सफल रही तो तेल और गैस को निकालने के लिए कुएं लगाने और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने में और ज्यादा पैसे की जरूरत होगी।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने तेल और गैस भंडार मिलने को देश की ‘ब्लू वाटर इकोनॉमी’ के लिए अच्छा बताया है। समुद्री रास्तों, नए बंदरगाहों और सामुद्रिक नीति (मैरीटाइम पॉलिसी) के जरिए अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना ही ब्लू इकोनॉमी कहलाता है।
[ad_2]
अमेरिका का भारत पर 25%, पाकिस्तान पर सिर्फ 19% टैरिफ: यह साउथ एशिया में सबसे कम, ट्रम्प ने कल PAK से ऑयल डील की थी