in

अमेजन 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही: HR और ऑपरेशंस से जुड़े लोग शामिल, महामारी के दौरान ओवर हायरिंग हुई थी Business News & Hub

अमेजन 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही:  HR और ऑपरेशंस से जुड़े लोग शामिल, महामारी के दौरान ओवर हायरिंग हुई थी Business News & Hub

मुंबई39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो AI जनरेटेड है।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने 30 हजार कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। कंपनी में कुल 3.5 लाख कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं, ऐसे में यह संख्या करीब 10% है। कंपनी में ये लेऑफ पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (HR), डिवाइस एंड सर्विस और ऑपरेशन में जैसे डिपार्टमेंट्स में हो रही है।

ये कदम ऑपरेशन्स को बेहतर करने और महामारी के पीक डिमांड के दौरान हुई ओवर हायरिंग को बैंलेंस करने के लिए उठाया गया है। अमेजन में टोटल 15.50 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

प्रभावित टीमों के मैनेजरों को सोमवार को ट्रेनिंग दी गई ताकि वे फायर किए गए कर्मचारियों को इन्फॉर्म करने के लिए तैयार हो सकें। कर्मचारियों को मंगलवार सुबह से ईमेल नोटिफिकेशन मिलना शुरू होगा।

सीईओ ने गुमनाम कंप्लेंट लाइन बनाई थी

सीईओ एंडी जासी कहा था कि एआई टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल से और नौकरियां कम होने की संभावना है। खासकर उन कामों में जहां रिपीटेशन और रूटीन वर्क शामिल है।

इस साल की शुरुआत में, उन्होंने एक एनोनिमस यानी गुमनाम कंप्लेंट लाइन बनाई थी ताकि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं उन्हें नोट किया जा सके, इसमें लगभग 1,500 रिएक्शंस मिले।

अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें।

अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें।

2027 तक 1 लाख करोड़ रुपए की बचत का अनुमान

आंतरिक दस्तावेजों से पता चला है कि ये रोबोट्स हर आइटम को चुनने, पैक करने और डिलीवर करने में 30 सेंट (लगभग 2.5 रुपए) तक की बचत करेंगे। 2025 से 2027 के बीच कुल 12.6 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) की बचत हो सकती है।

ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का प्लान

अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें। ये वेयरहाउस सुपरफास्ट डिलीवरी के लिए डिजाइन होंगे। कंपनी की रोबोटिक्स टीम का फाइनल प्लान ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का है।

  • अमेजन ने पिछले साल श्रेवपोर्ट में अपना सबसे एडवांस्ड वेयरहाउस लॉन्च किया। इसमें इंसानों का दखल बहुत कम हो गया है। 1,000 रोबोट्स के चलने से, इस फैसिलिटी ने पिछले साल नॉन-ऑटोमेटेड सेटअप की तुलना में अपनी वर्कफोर्स को 25% कम कर दिया।
  • अमेजन का प्लान है कि श्रेवपोर्ट वाला डिजाइन 2027 के अंत तक करीब 40 फैसिलिटीज में कॉपी किया जाए। इसकी शुरुआत वर्जीनिया में हाल ही में खोले गए बड़े वेयरहाउस से हो रही है। अमेजन ने पुरानी फैसिलिटीज को रिनोवेट करना भी शुरू कर दिया है।

———————

ये खबर भी पढ़ें…

H-1B वीजा वाले वर्कर्स को अमेरिकी कंपनियों ने वापस बुलाया: माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेजन ने कल तक लौटने को कहा; कई भारतीय कर्मचारी प्लेन से उतरे

अमेरिका अब H-1B वीजा के लिए हर साल एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) एप्लिकेशन फीस वसूलेगा। इस फैसले के बाद अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, फाइनेंशियल कंपनी जेपी मॉर्गन और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने विदेशी कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाह दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/amazon-employee-layoff-2025-update-cost-cutting-ai-corporate-136273510.html

Sirsa News: अब नागरिक अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और चिकित्सकों की काबिलियत की होगी परीक्षा, आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पताल 11 बीमारियों का नहीं कर सकेंगे उपचार Latest Haryana News

Sirsa News: अब नागरिक अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और चिकित्सकों की काबिलियत की होगी परीक्षा, आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पताल 11 बीमारियों का नहीं कर सकेंगे उपचार Latest Haryana News

Sirsa News: एएनसी स्टाफ डबवाली की कार्रवाई, 7.23 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में वांछित सप्लायर ‘चूही’ गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: एएनसी स्टाफ डबवाली की कार्रवाई, 7.23 ग्राम हेरोइन तस्करी मामले में वांछित सप्लायर ‘चूही’ गिरफ्तार Latest Haryana News