in

अमेजन में 5 लाख जॉब्स को रिप्लेस करेंगे रोबोट्स: पिकिंग, पैकिंग और डिलीवरी जैसे काम करेंगे, 2027 तक ₹1 लाख करोड़ की बचत होगी Business News & Hub

अमेजन में 5 लाख जॉब्स को रिप्लेस करेंगे रोबोट्स:  पिकिंग, पैकिंग और डिलीवरी जैसे काम करेंगे, 2027 तक ₹1 लाख करोड़ की बचत होगी Business News & Hub

वॉशिंगटन1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में आने वाले दिनों में 5 लाख से ज्यादा जॉब्स को रोबोट्स रिप्लेस कर सकते हैं। मतलब, वेयरहाउस में पिकिंग, पैकिंग और डिलीवरी जैसे कामों को रोबोट्स करेंगे और इंसानों की जरूरत कम हो जाएगी। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 से अमेजन की यूएस वर्कफोर्स तीन गुना बढ़कर लगभग 12 लाख हो गई है। लेकिन अब ऑटोमेशन के कारण नई हायरिंग को रोका जा सकता है।

अमेजन के एक्जीक्यूटिव्स ने बोर्ड को बताया कि 2033 तक सेल्स को दोगुना करने के प्रोजेक्शन के बावजूद रोबोटिक ऑटोमेशन से कंपनी अपनी हायरिंग कर्व को फ्लैट रख सकती है। यानी, अमेजन को 5 लाख से ज्यादा अतिरिक्त एम्प्लॉयी हायर करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

2027 तक 1 लाख करोड़ रुपए की बचत का अनुमान

आंतरिक दस्तावेजों से पता चला है कि ये रोबोट्स हर आइटम को चुनने, पैक करने और डिलीवर करने में 30 सेंट (लगभग 2.5 रुपए) तक की बचत करेंगे। 2025 से 2027 के बीच कुल 12.6 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) की बचत हो सकती है।

ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का प्लान

अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें। ये वेयरहाउस सुपरफास्ट डिलीवरी के लिए डिजाइन होंगे। कंपनी की रोबोटिक्स टीम का फाइनल प्लान ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का है।

  • अमेजन ने पिछले साल श्रेवपोर्ट में अपना सबसे एडवांस्ड वेयरहाउस लॉन्च किया। इसमें इंसानों का दखल बहुत कम हो गया है। 1,000 रोबोट्स के चलने से, इस फैसिलिटी ने पिछले साल नॉन-ऑटोमेटेड सेटअप की तुलना में अपनी वर्कफोर्स को 25% कम कर दिया।
  • अमेजन का प्लान है कि श्रेवपोर्ट वाला डिजाइन 2027 के अंत तक करीब 40 फैसिलिटीज में कॉपी किया जाए। इसकी शुरुआत वर्जीनिया में हाल ही में खोले गए बड़े वेयरहाउस से हो रही है। अमेजन ने पुरानी फैसिलिटीज को रिनोवेट करना भी शुरू कर दिया है।
अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें।

अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें।

अमेजन बोला- NYT को मिले दस्तावेज अधूरे

अमेजन की प्रवक्ता केली नैंटेल ने कहा- जो दस्तावेज NYT को मिले, वे अधूरे हैं। ये कंपनी की फुल हायरिंग स्ट्रैटेजी नहीं दिखाते। ये सिर्फ एक ग्रुप का व्यू है। उन्होंने ये भी बताया कि होलीडे सीजन के लिए 2.50लाख स्टाफ हायर करेंगे, लेकिन परमानेंट कितने होंगे, ये नहीं कहा।

अमेजन के ग्लोबल ऑपरेशंस हेड उदित मदन ने इंटरव्यू में कहा- किसी एक हिस्से में दक्षता आना पूरी कहानी नहीं है। हमारा पुराना ट्रेडिशन है कि ऑटोमेशन से बचने वाले पैसों से नई जॉब्स क्रिएट करते हैं। जैसे हाल ही में रूरल एरिया में ज्यादा डिलीवरी डिपो खोले। मतलब, कंपनी कह रही है कि रोबोट्स से पैसे बचेंगे तो नई जगहों पर जॉब्स आएंगी।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/robots-will-replace-jobs-at-amazon-136230000.html

बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कलह, कई सीटों पर साथी आमने-सामने Politics & News

बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कलह, कई सीटों पर साथी आमने-सामने Politics & News

बिल गेट्स सास भी कभी बहू थी में नजर आएंगे:  स्मृति ईरानी से प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों की हेल्थ पर बात करेंगे Today World News

बिल गेट्स सास भी कभी बहू थी में नजर आएंगे: स्मृति ईरानी से प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों की हेल्थ पर बात करेंगे Today World News