वॉशिंगटन5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों की पूरी सैलरी और बेनिफिट्स, सेवरेंस पैकेज और जॉब प्लेसमेंट में मदद मिलेगी।
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने 14,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज बेथ गैलेटी ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को इन कर्मचारियों को ईमेल के जरिए टर्मिनेशन लेटर भेजा।
गैलेटी ने ईमेल में लिखा कि कर्मचारियों के सभी एक्सेस तुरंत बंद कर दिए गए हैं। जो लोग अभी अमेजन ऑफिस में हैं, जरूरत पड़ने पर सिक्योरिटी उन्हें बिल्डिंग से बाहर निकालने में मदद करेगी। प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों की पूरी सैलरी और बेनिफिट्स, सेवरेंस पैकेज और जॉब प्लेसमेंट में मदद मिलेगी।

2023 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ
अमेजन में कोरोना महामारी के बाद 2022-2023 में हुई 27,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद यह सबसे बड़ी कटौती है। ये छंटनी कंपनी के 3.5 लाख व्हाइट-कॉलर (कॉर्पोरेट) कर्मचारियों का लगभग 4% है। भले ही कंपनी ने तिमाही में 18 बिलियन डॉलर (करीब ₹1.6 लाख करोड़) का मुनाफा कमाया हो।
सीईओ ने गुमनाम कंप्लेंट लाइन बनाई थी
सीईओ एंडी जासी ने कहा था कि एआई टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल से नौकरियां और कम होने की संभावना है। खासकर उन कामों में जहां रेपिटिशन और रूटीन वर्क शामिल है।
इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक एनोनिमस यानी गुमनाम कंप्लेंट लाइन बनाई थी ताकि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस किया जा सके, इसमें लगभग 1,500 रिएक्शंस मिले।

अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें।
2027 तक 1 लाख करोड़ रुपए की बचत का अनुमान
आंतरिक दस्तावेजों से पता चला है कि ये रोबोट्स हर आइटम को चुनने, पैक करने और डिलीवर करने में 30 सेंट (लगभग 2.5 रुपए) तक की बचत करेंगे। 2025 से 2027 के बीच कुल 12.6 अरब डॉलर (लगभग 1 लाख करोड़ रुपए) की बचत हो सकती है।
ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का प्लान
अमेजन का प्लान ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम इंसान काम करें। ये वेयरहाउस सुपरफास्ट डिलीवरी के लिए डिजाइन होंगे। कंपनी की रोबोटिक्स टीम का फाइनल प्लान ऑपरेशंस का 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का है।
- अमेजन ने पिछले साल श्रेवपोर्ट में अपना सबसे एडवांस्ड वेयरहाउस लॉन्च किया था। इसमें इंसानों का दखल बहुत कम हो गया है। 1,000 रोबोट्स के चलने से इस फैसिलिटी ने पिछले साल नॉन-ऑटोमेटेड सेटअप की तुलना में अपनी वर्कफोर्स को 25% कम कर दिया।
- अमेजन का प्लान है कि श्रेवपोर्ट वाला डिजाइन 2027 के अंत तक करीब 40 फैसिलिटीज में कॉपी किया जाए। इसकी शुरुआत वर्जीनिया में हाल ही में खोले गए बड़े वेयरहाउस से हो रही है। अमेजन ने पुरानी फैसिलिटीज को रेनोवेट करना भी शुरू कर दिया है।
अमेजन लेऑफ को लोग सर्च कर रहे

अमेजन ऑपरेशन्स को बेहतर करने और महामारी के पीक डिमांड के दौरान हुई ओवर हायरिंग को बैलेंस करने के लिए अपने करीब 30,000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। इसके बाद लोग लगातार कंपनी के बारे में सर्च कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि अचानक ‘अमेजन लेऑफ एम्प्लॉइज’ (amazon layoffs employees ) का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स…
सोर्स: Google Trends
———————
ये खबर भी पढ़ें…
1. ट्रम्प बोले- मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले इंसान: जल्द ही ट्रेड डील करेंगे; फिर भारत-पाकिस्तान संघर्ष खत्म कराने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे अच्छा दिखने वाला इंसान करार दिया है। ट्रम्प ने ये भी कहा कि भारत के साथ ट्रेड डील जल्द होगी। ट्रम्प ने ये बातें बुधवार (29 अक्टूबर) को साउथ कोरिया में हो रही एपेक CEO समिट में कहीं।
2. H-1B वीजा वाले वर्कर्स को अमेरिकी कंपनियों ने वापस बुलाया: माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, अमेजन ने कल तक लौटने को कहा; कई भारतीय कर्मचारी प्लेन से उतरे

अमेरिका अब H-1B वीजा के लिए हर साल एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) एप्लिकेशन फीस वसूलेगा। इस फैसले के बाद अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, फाइनेंशियल कंपनी जेपी मॉर्गन और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने विदेशी कर्मचारियों को तुरंत अमेरिका लौटने की सलाह दी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
Source: https://www.bhaskar.com/business/news/amazon-job-cuts-layoffs-employee-termination-letter-136283763.html

