in

अमृतसर में 2 आतंकी गिरफ्तार: थाने पर फेंके थे बम, विदेश से टारगेट मिला था, हैंड ग्रेनेड-पिस्टल, हेरोइन मिली – Amritsar News Chandigarh News Updates

अमृतसर में 2 आतंकी गिरफ्तार:  थाने पर फेंके थे बम, विदेश से टारगेट मिला था, हैंड ग्रेनेड-पिस्टल, हेरोइन मिली – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

अमृतसर पुलिस की तरफ से जब्त हेरोइन व हथियार और हैंड ग्रेनेड।

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर हैंड ग्रेनेड फेंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है।

.

यह मॉड्यूल विदेश में बैठे ऑपरेटर चला रहे थे। आरोपियों ने 17 दिसंबर 2024 को ग्रेनेड हमला किया था। डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों गुरजीत सिंह (निवासी डांडे, अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह (निवासी छप्पा, तरनतारन) को गिरफ्तार किया है।

ये दोनों आरोपी न केवल इस हमले में शामिल थे बल्कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव।

हैंड ग्रेनेड भी किया गया जब्त

अब तक की जांच में पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1.4 किलो हेरोइन, 1 हैंड ग्रेनेड और 2 पिस्तौल बरामद की हैं। यह बरामदगी नार्को-टेरर का साफ उधारण है, जिसमें संगठित तरीके से भारत में नशा और हिंसा फैलाने की कोशिश एक साथ की जा रही है।

बब्बर खालसा इंटरनेशनल करवा रहा धमाके

इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे संचालकों के निर्देश पर काम कर रहे थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, साथी जीवन फौजी औरी गोपी नवांशहरिया पहले ही इस हमले की जिम्मेदारी ले चुके हैं।

ये संचालक न केवल हथियार और ड्रग्स की आपूर्ति करते थे, बल्कि इनकी मदद से भारत में आतंक फैलाने की योजनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा था।

अभी तक 16 आरोपी काबू, 3 यूपी में मारे

पुलिस ने कहा है कि इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य नेटवर्क्स का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, अभी तक इन दो आरोपियों को मिला कर पुलिस हैप्पी पासियां के 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि, तीन आरोपी यूपी में मारे गए थे। यूपी में मारे गए आरोपी, गुरदासपुर में ब्लास्ट कर यूपी भाग गए थे।

[ad_2]
अमृतसर में 2 आतंकी गिरफ्तार: थाने पर फेंके थे बम, विदेश से टारगेट मिला था, हैंड ग्रेनेड-पिस्टल, हेरोइन मिली – Amritsar News

#
Hisar News: बच्चों को अवैध तरीके से गोद न दें, कानून का पालन करें  Latest Haryana News

Hisar News: बच्चों को अवैध तरीके से गोद न दें, कानून का पालन करें Latest Haryana News

हिसार-हड़पसर ट्रेन सुबह 5:50 बजे के बजाय 8:20 बजे होगी रवाना  Latest Haryana News

हिसार-हड़पसर ट्रेन सुबह 5:50 बजे के बजाय 8:20 बजे होगी रवाना Latest Haryana News