in

अमृतसर में बिक्रम मजीठिया पर एक और FIR: पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं; अकाली दल का दावा- बौखलाहट में झूठा मामला दर्ज – Amritsar News Chandigarh News Updates

अमृतसर में बिक्रम मजीठिया पर एक और FIR:  पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं; अकाली दल का दावा- बौखलाहट में झूठा मामला दर्ज – Amritsar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

25 जून को जब बिक्रम मजीठिया को अरेस्ट किया गया।

पंजाब के अमृतसर में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। ये मामला विजिलेंस की शिकायत पर दर्ज किया गया है। विजिलेंस की शिकायत है कि बिक्रम मजीठिया को जब टीम गिरफ्तार करने गई थी, तब सरकारी कामकाज में दखलअंदाजी की गई और रुकाव

.

हालांकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व अन्य सीनियर अधिकारी इस एफआईआर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों ने पहले तो किसी भी एफआईआर से इनकार किया, फिर इस बारे में बातचीत करने से ही मना कर दिया।

जबकि, अकाली दल लगातार दावा कर रहा है कि यह दूसरी एफआईआर झूठी है और आम आदमी पार्टी की बौखलाहट का नतीजा है। अकाली नेता व स्पोक्स पर्सन अर्शदीप कलेर ने वीडियो जारी कर कहा कि, ऐसा होगा, ये पहले ही जाहिर कर दिया था। एक के बाद एक एफआईआर दर्ज की जा रही है। यही सीएम भगवंत मान का प्लान है। दरअसल, सीएम भगवंत मान खुद बोल रहे हैं कि इन्हें बाहर नहीं आने दिया जाएगा।

25 जून को बिक्रम मजीठिया व विजिलेंस अधिकारी से बातचीत करते हुए।

स्टैंड पर खड़ी नहीं हो पा रही सरकार

अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि पहले पंजाब सरकार ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ नशे का पर्चा दर्ज किया था। जब उस मामले में भी चलान पेश ना किया गया तो अब आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज किया गया। अब जब यहां भी सफलता नहीं मिली तो एक और मामला दर्ज किया गया है।

विजिलेंस के कामकाज में विध्न डाला

अर्शदीप सिंह कलेर का कहना है कि विजिलेंस ने शिकायत दी है। जिसमें बताया गया कि जब 25 जून को विजिलेंस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी तो बिक्रम मजीठिया को मिलने उनके समर्थक पहले से वहां मौजूद थे। बिक्रम मजीठिया रोज अपने समर्थकों से मिलते थे और रोज की तरह ही सभी वहां थे। लेकिन विजिलेंस ने आरोप लगाया कि कामकाज में बिक्रम मजीठिया व उनके समर्थकों ने विध्न डाला।

[ad_2]
अमृतसर में बिक्रम मजीठिया पर एक और FIR: पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं; अकाली दल का दावा- बौखलाहट में झूठा मामला दर्ज – Amritsar News

खुशखबरी! रिलीज हुआ ‘Bigg Boss 19’ का पहला टीजर, सलमान खान ने बताई प्रीमियर डेट- ‘मजा आएगा’ Latest Entertainment News

खुशखबरी! रिलीज हुआ ‘Bigg Boss 19’ का पहला टीजर, सलमान खान ने बताई प्रीमियर डेट- ‘मजा आएगा’ Latest Entertainment News

पंजाब में तहसीलों में करप्शन पर एक्शन की स्ट्रैटजी:  लंबे समय से एक जगह तैनात रजिस्ट्री क्लर्कों का होगा ट्रांसफर, युवाओं को मिलेगा मौका – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में तहसीलों में करप्शन पर एक्शन की स्ट्रैटजी: लंबे समय से एक जगह तैनात रजिस्ट्री क्लर्कों का होगा ट्रांसफर, युवाओं को मिलेगा मौका – Punjab News Chandigarh News Updates