[ad_1]
अमृतसर में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल मीडिया से बातचीत करते हुए।
अमृतसर में विरासती मार्ग पर बीते पांच वर्षों से गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 स्वरूपों की बेअदबी के खिलाफ चल रहे मोर्चे को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना समर्थन दिया है। इंसाफ की मांग को लेकर बीते 5 सालों से पंथक होका मोर्चा चल रहा है। आज (रविवा
.
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि, यह सिर्फ एक धार्मिक आंदोलन नहीं, बल्कि पूरी सिख कौम की आस्था से जुड़ा गंभीर मामला है। उन्होंने जानकारी दी कि इशर सिंह कमीशन की रिपोर्ट एसजीपीसी को सौंपी गई थी, जिसमें दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की गई थी, लेकिन अफसोस कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
किसान मोर्चा पंथक आंदोलन का हिस्सा बनेगा
डल्लेवाल ने ऐलान किया कि संयुक्त किसान मोर्चा अब इस पंथक आंदोलन का हिस्सा बनेगा। 7 सितंबर को अमृतसर में एक बड़ी पंथक पंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें संघर्ष की अगली रणनीति तय होगी। इससे पहले 1 से 7 सितंबर तक हर गांव के गुरुद्वारों में सुखमनी साहिब के पाठ होंगे और मोर्चे की सफलता व चढ़दी कला के लिए अरदास की जाएगी।
उन्होंने अपील की कि हर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस संघर्ष में शामिल हो, क्योंकि यह सिख आस्था की रक्षा का सवाल है। डल्लेवाल ने यह भी स्वीकार किया कि बेअदबी के समय पंथक मोर्चे को समय पर समर्थन न देना एक भूल थी, जिसे वह आज सुधारने आए हैं।
डल्लेवाल की FIR दर्ज करवाने की अपील
डल्लेवाल ने शिरोमणि कमेटी से भी साफ शब्दों में कहा कि अगर वह वास्तव में दोषियों के खिलाफ गंभीर है, तो पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए वादों के अनुसार तुरंत FIR दर्ज करवाई जाए। उन्होंने बल देकर कहा कि यह संघर्ष अब केवल अमृतसर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश की सिख संगत को जागरूक किया जाएगा।
[ad_2]
अमृतसर में डल्लेवाल का पंथक मोर्चा को समर्थन: बलदेव सिंह वडाला से मुलाकात, 7 सितंबर को होगी पंचायत, बोले- भूल सुधारने आए – Amritsar News

