in

अमित शाह ने बीआर अंबेडकर के बारे में आखिर क्या कहा, यहां देखिए पूरा अनकट Video – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
गृह मंत्री अमित शाह।

संसद के शीतकालीन सत्र में एक बार फिर से हंगामा शुरू हो गया है। राज्यसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने विपक्ष पर संविधान और बीआर अंबेडकर के नाम का अपने फायदे के लिए इ्स्तेमाल करने का आरोप लगाया। हालांकि, विपक्ष ने इसके बाद अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। विपक्ष ने अमित शाह से माफी और गृह मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग की है। हालांकि, इस बीच उस भाषण का अनकट वीडियो भी सामने आ गया है जिस पर विपक्ष ने हंगामा किया है। आइए जानते हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने बीआर अंबेडकर के बारे में आखिर कहा क्या था।

सामने आया चर्चा का वीडियो

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बीआर अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का पूरा वीडियो भी सामने आ गया है। PIB की ओर से वीडियो जारी करते हुए कहा गया है कि सोशल मीडिया पर क्लिप्ड वीडियो को शेयर कर के में केन्द्रीय मंत्री के भाषण के चुनिंदा हिस्से को गलत तरीके से पेश किया गया है। इसके साथ इस मामले से जुड़ा राज्यसभा का वीडियो भी शेयर किया गया है।

अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूरे मुद्दे पर बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने- कहा- “मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के एडिटेड कर के शेयर किया था। चुनाव के वक्त मेरे बयान को AI का उपयोग करके एडिट किया गया था। मैं मीडिया से भी अनुरोध करना चाहता हूं कि वह मेरा पूरा बयान जनता के सामने रखें, मैं उस पार्टी से हूं जो कभी भी अंबेडकर जी का अपमान नहीं कर सकती। जब भी भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रही, अम्बेडकर जी के सिद्धांतों का पालन किया। हमने अंबेडकर जी के सिद्धांतों का प्रचार किया है।”

कानूनी विकल्पों पर विचार करेंगे- अमित शाह

ये पूछे जाने पर कि क्या भाजपा विपक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी? इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “बीजेपी सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी। संसद के अंदर और बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा।”

ये भी पढे़ं- चिराग पासवान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा, ‘सत्ता में रहते हुए बाबा साहेब को सम्मान देना जरूरी नहीं समझा’

‘कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने की गंदी चाल चली’, पीएम मोदी ने किया बड़ा हमला

Latest India News



[ad_2]
अमित शाह ने बीआर अंबेडकर के बारे में आखिर क्या कहा, यहां देखिए पूरा अनकट Video – India TV Hindi

पंजाब में 32 साल पुराने मामले में SHO दोषी करार:  स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला, नहर में फेंक दिए थे शव – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 32 साल पुराने मामले में SHO दोषी करार: स्वतंत्रता सेनानी ससुर-दामाद को गायब करने का मामला, नहर में फेंक दिए थे शव – Punjab News Chandigarh News Updates

जब बॉलीवुड स्टार ने एक्ट्रेस से की थी साथ में सोने की डिमांड, हीरोइन ने किया शॉकिंग खुलासा Latest Entertainment News

जब बॉलीवुड स्टार ने एक्ट्रेस से की थी साथ में सोने की डिमांड, हीरोइन ने किया शॉकिंग खुलासा Latest Entertainment News