[ad_1]
गैंगरेप पीड़िता ने FIR में कहा था कि वारदात के वक्त बिंदल भी उसी होटल में थे।
हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप में पीड़ित महिला और गवाह के बाद सबसे बड़ा किरदार अमित बिंदल हैं। पीड़ित महिला ने FIR में दावा किया कि गैंगरेप वाले दिन सोनीपत से भाजपा नेता बिंदल भी उसी होटल में थे। वहीं गवाह ने आरोप लगाए क
.
इसको लेकर बिंदल ने कहा कि गवाह खरीदे-बेचे और डराए-धमकाए भी जा सकते हैं। जब पीड़िता सामने आएगी तो पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि होटल में 2 कमरे बुक कराए थे। उसी फ्लोर पर मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल भी ठहरे हुए थे।
बड़ौली से राजनीतिक झगड़े पर बिंदल ने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता।
बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में गैंगरेप और जान से मारने की धमकी की FIR दर्ज हुई। पीड़िता ने कहा कि रोज कॉमन होटल में 3 जुलाई 2023 को शराब पिलाकर उसका गैंगरेप किया गया।
इसके अलावा बिंदल ने गैंगरेप वाली रात होटल में उनके सामने क्या हुआ, इसको लेकर दैनिक भास्कर ने उनसे विस्तृत बातचीत की। उसके प्रमुख अंश पढ़ें…
सवाल: बड़ौली-रॉकी मित्तल पर गैंगरेप से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है? बिंदल: मुझे इस मामले के बारे में परसों मीडिया से पता चला।
सवाल: आपका नाम आ रहा है, आप उस दिन वहां गए थे? बिंदल: आरोप लगाने वाली महिला मेरे ऑफिस में 3 साल से काम करती थी। करीब डेढ़ साल पहले हम घूमने के लिए गए थे और अगले दिन वापस आ गए। इस दौरान अगर वहां कुछ हुआ, तो उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
सवाल: आप जिस कमरे में ठहरे थे, वह कितनी दूर था? बिंदल: हम एक ही होटल में ठहरे हुए थे और होटल में कमरे का फासला ज्यादा नहीं था। होटल में 8 से 10 कमरे थे। मुझे ज्यादा बातों का पता नहीं है। हमने 2 कमरे किराए पर लिए थे, एक कमरे में मैं और दूसरे कमरे में दोनों महिलाएं ठहरीं थी। रात को उस दौरान कुछ हुआ, उसका मुझे पता नहीं है।
सवाल: गवाह ने आरोप लगाए कि महिला और आपकी मिलीभगत है? बिंदल: सबसे पहले तो वह इस केस में बतौर एक गवाह है और अभी तक पीड़िता केस में सामने नहीं आई है। पीड़िता जब सामने आएगी तो कहीं न कहीं खुलासा भी होगा। रही बात गवाहों कि तो आप भी जानते हैं कि गवाह बेचे-खरीदे और डराए-धमकाए भी जाते हैं।
सवाल: गवाह ने कहा कि आपकी टिकट का कोई चक्कर था? जवाब: अगर मुझे ये करना होता तो विधानसभा और लोकसभा चुनाव के वक्त करता। यह मामला डेढ़ साल पुराना है। उस वक्त कोई चुनाव नहीं था। सारी बातें निराधार हैं।
सवाल: जो महिला रेप के आरोप लगा रही है, वह आपके टच में है? बिंदल: नहीं, वह काफी समय से मेरे संपर्क में नहीं है। मीडिया के माध्यम से परसों मामले का पता चला। तब भी मैंने देखा एक इंसान (रॉकी मित्तल) बार-बार आरोप लगा रहा है। उसकी बातों का कोई आधार नहीं। मैं उसकी बातों का कोई जवाब नहीं देना चाहता।
सवाल: क्या महिला पर कोई दबाव था जो इतनी लेट एफआईआर हुई? बिंदल: उस महिला पर कोई दबाव था या नहीं, डेढ़ साल बाद FIR क्यों हुई है, यह मुझे नहीं पता। मेरा उससे कोई संपर्क भी नहीं है। पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है और आने वाला समय ही बताएगा।
सवाल: एफआईआर दर्ज हुई तो आपको जांच के लिए बुलाया था ? बिंदल: हां, FIR दर्ज होने के 2-3 दिन बाद मुझे जांच के लिए बुलाया गया था। जांच में शामिल हुआ था और अपने बयान भी दर्ज कराए हैं। मैं अपनी महिला मित्रों के साथ घूमने के लिए हिमाचल गया था। एक रात वहां रुके और अगले दिन वापस आ गए। इस दौरान अगर वहां कुछ हुआ है तो उसकी जानकारी मुझे नहीं है।
सवाल: क्या महिला को नौकरी और अभिनेत्री बनाने का लालच देने की बात सही है? बिंदल: उन लोगों के बीच ये बातें हुईं या नहीं, रेप हुआ है या नहीं, मेरे सामने कुछ नहीं हुआ तो मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।
बिंदल के घर पर भाजपा के कई नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें वाली फोटो लगी हुई हैं।
सवाल: बड़ौली पर आरोप सही मानते हैं? बिंदल: सच और झूठ का फैसला आप-मैं या जनता नहीं कर सकती। ये फैसला तो आने वाला समय बताएगा और पुलिस इसकी कार्रवाई कर रही है। सब कुछ सबके सामने होगा।
सवाल: क्या आपका बड़ौली के साथ पॉलिटिकल झगड़ा है? बिंदल: राजनीति में कोई किसी का दोस्त या दुश्मन नहीं होता। दुश्मनी निकालने के लिए ऐसा घिनौना अपराध करना किसी को शोभा नहीं देता। भगवान का दिया मेरे पास सब कुछ है। टिकटों को लेकर तो चलता रहता है। टिकट मांगने वाले 10 लोग होते हैं, लेकिन किसी एक व्यक्ति को ही टिकट मिलती है।
सवाल: पूरा मामला ही आपसे जोड़कर देखा जा रहा है? बिंदल: सारी बातों को एक ही लाइन में कहूंगा जो मामला दर्ज हुआ है, अब जांच का विषय रहेगा। आप-मैं सही और गलत का फैसला नहीं ले सकते। पुलिस की कार्रवाई ही सच और झूठ को बाहर निकालेगी। गवाह के कहने से कुछ नहीं होगा, पीड़िता जब सामने आएगी या पुलिस की इन्क्वायरी होगी, तभी पता चल पाएगा। सच छुपता नहीं है।
——————
ये खबरें भी पढ़ें….
सहेली का दावा– कोई गैंगरेप नहीं हुआ, वह अपने बॉस से मिली हुई
इस मामले में गैंगरेप पीड़िता की सहेली ने कल(15 जनवरी) को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस की। उसने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। उसे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है।
इनका (रेप पीड़िता और उसके बॉस) कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि इन्हें पैसे मिलेंगे और एक यह फ्रेंड के बॉस(अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी, चेयरमैनशिप की। अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। इस पूरे मामले में उसकी फ्रेंड और उसका बॉस मिला हुआ है (पढ़ें पूरी खबर..)
हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, शिकायत से पहले होटल गई पीड़िता, CCTV फुटेज की रिकॉर्डिंग, गेस्ट एंट्री रजिस्टर की कॉपी मांगी थी
हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप FIR दर्ज कराने वाली महिला को लेकर नया खुलासा हुआ है। केस दर्ज कराने से पहले वह कसौली में उसी रोज कॉमन होटल पहुंची थी, जिसके कमरे में उसने गैंगरेप के आरोप लगाए। पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]
अमित बिंदल का दावा-बड़ौली-रॉकी उस दिन होटल में थे: गवाह खरीदे-डराए जा सकते हैं; पीड़िता सामने आएगी तो सारा सच पता चलेगा – Sonipat News