in

अमिताभ बच्चन संग खास मुलाकात से ऋषभ साहनी गदगद, बिग बी की गिनाई खासियतें- ‘मुझे हौसला दिया’ Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन संग खास मुलाकात से ऋषभ साहनी गदगद, बिग बी की गिनाई खासियतें- ‘मुझे हौसला दिया’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

ऋषभ साहनी ने अमिताभ बच्चन से मुलाकात को अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया. उन्होंने बिग बी के साथ ‘शोले’ 150 बार देखने की बात भी शेयर की. उन्होंने फैंस के साथ अपने अनुभव बयां किए.

अमिताभ बच्चन हर किसी के लिए प्रेरणा हैं. (फोटो साभार: IANS)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात को लेकर एक्टर ऋषभ साहनी इन दिनों चर्चा में हैं. फिल्म इंडस्ट्री में नया सफर शुरू करने वाले ऋषभ के लिए यह मुलाकात किसी सपने से कम नहीं है. वह पहले भी कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह अमिताभ बच्चन को अपना सबसे बड़ा आइकन मानते हैं. ऐसे में जब असल जिंदगी में उन्हें अपने पसंदीदा सितारे से मिलने का मौका मिला, तो यह उनके लिए एक बेहद भावुक और यादगार पल बन गया.

ऋषभ ने इस अनुभव को सिर्फ एक मुलाकात नहीं, बल्कि जीवनभर याद रहने वाली उपलब्धि बताया. ऋषभ साहनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया कि अमिताभ बच्चन से मुलाकात उनके जीवन के सबसे अनोखे अनुभवों में से एक थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘अमिताभ की मौजूदगी, उनका ऊर्जा से भरा अंदाज और काम के प्रति उनका जुनून देखना अपने आप में बहुत प्रेरणादायक था. उनसे सामने मिलकर बात करना ऐसा था, जैसे किसी खास जादुई पल का हिस्सा बन जाना हो. इस बातचीत ने मुझे और मेहनत करने का हौसला दिया.’

150 बार देखी थी ‘शोले’
इस पोस्ट में ऋषभ ने अपने बचपन का एक रोचक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘मैं बचपन से ही अमिताभ बच्चन को बहुत पसंद करता हूं और फिल्म ‘शोले’ को मैंने 150 बार से ज्यादा देखा है. मेरे घर में यह फिल्म इतनी बार चलती है कि डायलॉग तक हमें याद हो गए हैं. मैं यह बात हमेशा से बिग बी को बताना चाहता था, ऐसे में जब मैंने आखिरकार उनके सामने खड़े होकर यह बात बताई, तो ऐसा लगा कि मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी इच्छाओं में से एक पूरी हो गई. यह वास्तव में मेरे ‘बकेट लिस्ट’ का खास पल था.’ तस्वीरों में ऋषभ साहनी, अमिताभ बच्चन के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. उनके इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस खास मुलाकात पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऋषभ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि यह दिन, यह पल और अमिताभ के साथ हुई बातचीत वह जिंदगी भर याद रखेंगे.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

homeentertainment

अमिताभ बच्चन संग खास मुलाकात से ऋषभ साहनी गदगद, बिग बी की गिनाई खासियतें

[ad_2]
अमिताभ बच्चन संग खास मुलाकात से ऋषभ साहनी गदगद, बिग बी की गिनाई खासियतें- ‘मुझे हौसला दिया’

U.N. condemns ‘summary execution’ of two West Bank Palestinians by Israeli forces Today World News

U.N. condemns ‘summary execution’ of two West Bank Palestinians by Israeli forces Today World News

अडाणी ने 5 साल पुराना लीगल केस खत्म किया:  कोल माइन मामले में ऑस्ट्रेलिया के एक्टिविस्ट से समझौता; कोर्ट ने गोपनीय डेटा एक्सेस पर पाबंदी लगाई Business News & Hub

अडाणी ने 5 साल पुराना लीगल केस खत्म किया: कोल माइन मामले में ऑस्ट्रेलिया के एक्टिविस्ट से समझौता; कोर्ट ने गोपनीय डेटा एक्सेस पर पाबंदी लगाई Business News & Hub