[ad_1]
Last Updated:
अमिताभ बच्चन ने पिछले साल केबीसी 16 में आए एक कंटेस्टेंट जयंत दुले को उसके घर में बाथरूम बनवाने का वादा किया था. अमिताभ ने इस वादे को पूरा किया. अमिताभ ने जयंत के अकाउंट में 2 लाख रुपए ट्रांसफर किए. जयंत ने घर में बाथरूम बनवाया. जयंत की बहन और मां आभार जताया.
मुंबई. पिछले साल आए ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में बंगाल के रहने वाले जयंत दुले बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए. उन्होंने इस शो में 12.5 लाख रुपए जीते थे. कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन चल रहा है. अब तक कई कंटेस्टेंट्स इससे ज्यादा का अमाउंट जीत चुके हैं, लेकिन हम जयंत की बात क्यों कर रहे हैं? इसकी वजह आपको इंस्पायर और हैरान करेगी. अमिताब भी इनके काम और गेम के दीवाने हुए थे और उन्हें एक वादा किया था, जिसे बिग बी ने पूरा भी किया.
दरअसल, जयंत दुले हुगली जिले के गोगाहट के एक छोटे से गांव अगई से आते हैं. वह जब केबीसी 16 की हॉट सीट पर बैठे थे, तब अउन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उनकी 22 साल की बहन शिखा और मां रूपा गांव के तालाब में नहाने जाते हैं. इसके लिए उन्हें शर्मींदगी भी होती है. उनके घर में बाथरूम नहीं है. अमिताभ यह सुनकर हैरान होते हैं.
अमिताभ बच्चन, जयंत दुले को वादा करते हैं कि उनके घर में बाथरूम बनेगा. 16 अगस्त 2024 को आए इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन 25 साल के जयंत दुले से कहते हैं, “इस खेल के परिणाम की परवाह किए बिना, मैं सुनिश्चित करूंगा कि आपके घर में एक बाथरूम बनाया जाए, अपने खर्च पर.”
View this post on Instagram
[ad_2]
अमिताभ बच्चन ने पूरा किया अपना वादा, KBC16 में आए कंटेस्टेंट को दिए ₹2 लाख, जयंत ने बहन के लिए करवाया ये काम
