in

अमिताभ बच्चन ने की ‘केबीसी 17’ की अनाउंसमेंट, जानें- कब से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन ने की ‘केबीसी 17’ की अनाउंसमेंट, जानें- कब से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन Latest Entertainment News

[ad_1]

KBC 17 Registration: इंतज़ार खत्म हुआ! कौन बनेगा करोड़पति ऑफशियिली तौर पर अपने 17वें सीजन के साथ लौट रहा है.  11 मार्च को पिछले सीजन के खत्म होने के ठीक 24 दिन बाद, मेकर्स ने एक एक्साइटिंग नया प्रोमो जारी किया है जिसमें कोई और नहीं बल्कि दिग्गज होस्ट अमिताभ बच्चन हैं. इस घोषणा के साथ, केबीसी 17 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, क्योंकि इस महीने अपकिंग सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो रहे हैं.

कब शुरू हो रहे हैं केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन?
4 अप्रैल को, सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ऑफिशियली प्रोमो को रिवील किया, जिससे फैंस शो के लिए एक्साइटेड हो गए हैं. प्रोमो में मजाकिया अंदाज में अमिताभ बच्चन को पेट दर्द से जूझते हुए दिखाया गया है. एक डॉक्टर उनकी जांच करने के लिए आता है, लेकिन मजाक में कहता है कि बिग बी कुछ छिपा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है.तभी मेगास्टार ने आखिरकार बड़ी खबर का खुलासा किया, कौन बनेगा करोड़पति 17 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अप्रैल से शुरू होंगे.

प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा है, “तैयार हो जाएं 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए. केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे एबी के सवाल शुरू होने ही वाले हैं.”

 

#


बता दें कि पिछले सीज़न, कौन बनेगा करोड़पति 16 का प्रीमियर, 16 अगस्त, 2024 को  हुआ था और 11 मार्च, 2025 तक चला. ये एक स्टार-स्टडेड शो रहा था, जिसमें आमिर खान, जुनैद खान, विद्या बालन, फराह खान और अभिषेक बच्चन जैसी हस्तियां अपने प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए हॉट सीट पर नजर आई थीं.

केबीसी 17 की प्रीमियर डेट क्या है?
वहीं केबीसी 17 के रजिस्ट्रेशन  जल्द ही शुरू होने वाले हैं. फैंस एक्साइटमेंट के साथ आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें कौन बनेगा करोड़पति 17 की प्रीमियर डेट  भी शामिल है. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक ये कंफर्म  नहीं की है कि नया सीज़न स्क्रीन पर कब आएगा. लेकिन  एक बात निश्चित है – केबीसी को लेकर एक्साइटमेंट पहले से कहीं ज्यादा है. 

ये भी पढ़ें –Khatron Ke Khiladi 15: एल्विश यादव ही नहीं इन फेमस स्टार्स ने भी ठुकराया रोहित शेट्टी को शो, सामने आई बड़ी वजह



[ad_2]
अमिताभ बच्चन ने की ‘केबीसी 17’ की अनाउंसमेंट, जानें- कब से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन

Rohtak News: प्रोफेसर की पीएचडी डिग्री पर एमडीयू ने कदम पीछे खींचे  Latest Haryana News

Rohtak News: प्रोफेसर की पीएचडी डिग्री पर एमडीयू ने कदम पीछे खींचे Latest Haryana News

Hisar News: शिकायत पर विधायक ने उमरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, 4 कर्मचारी मिले गैरहाजिर  Latest Haryana News

Hisar News: शिकायत पर विधायक ने उमरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, 4 कर्मचारी मिले गैरहाजिर Latest Haryana News