in

अमिताभ बच्चन को ‘डॉन’ बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, 7 साल से थे बीमार Latest Entertainment News

अमिताभ बच्चन को ‘डॉन’ बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, 7 साल से थे बीमार Latest Entertainment News

[ad_1]

बॉलीवुड में ‘डॉन’ जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन हो गया है. चंद्र बरोट 86 साल के थे. उनके निधन से इंडस्ट्री में शौक की लहर है. एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने चंद्र बरोट के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने चंद्र बरोट की फोटो शेयर करते हुए लिखा-ओरिजनल फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे ये जानकर दुख हुआ. RIP चंद्र बरोट जी. परिवार के प्रति गहरी संवेदना.

7 साल से बीमार थे चंद्र बरोट

चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘चंद्र बरोट पिछले 7 सालों से Pulmonary Fibrosis से जूझ रहे थे.’ उनका गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इससे पहले वो जसलोक हॉस्पिटल में भी भर्ती हुए थे.


चंद्र बरोट की जर्नी

चंद्र बरोट की जर्नी के बारे में बात करें तो उन्होंने फिल्ममेकर मनोज कुमार के अंदर रहकर काम किया. उन्होंने कई चर्चित प्रोजेक्टर जैसे पूरब और पश्चिम में असिस्ट किया. जब उन्होंने डॉन में काम किया, तो इसके साथ उन्होंने डायरेक्शन की शुरुआत तो की साथ ही अपने करीबी दोस्त और सिनेमैटोग्राफर-निर्माता नरीमन ईरानी की मदद करने की एक कोशिश की थी.

चंद्र बरोट ने बनाई ये फिल्में

फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. ये फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्म है और इससे चंद्र बरोट का नाम भी दिग्गज डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया था. बता दें कि चंद्र बरोट ने डॉन से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. डॉन के बाद उन्होंने बंगाली फिल्म Aashrita, प्यार भरा दिल बनाई. इसके अलावा उनकी Boss and Neil Ko Pakadna जैसी फिल्में अधूरी रह गई और कभी रिलीज नहीं हुईं.

मालूम हो कि डॉन की लेगेसी आगे भी जारी रही. 2006 में शाहरुख डॉन लेकर आए. उन्होंने इस फिल्म से चंद्र बरोट की ओरिजनल डॉन को ट्रिब्यूट दिया. अब डॉन पर तीसरी फिल्म आने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और कृति सेनन होंगे.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत, शूटिंग के बीच करवाया अस्पताल में भर्ती



[ad_2]
अमिताभ बच्चन को ‘डॉन’ बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, 7 साल से थे बीमार

Russia says it downed 142 Ukrainian drones, including 27 over Moscow region Today World News

Russia says it downed 142 Ukrainian drones, including 27 over Moscow region Today World News

Tsunami alert after powerful quakes strike off coast of Russia Today World News

Tsunami alert after powerful quakes strike off coast of Russia Today World News