[ad_1]
Last Updated:
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की फोटोज इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, जब बिग बी की शादी जया बच्चन से हुई तो बच्चन परिवार में उनका बहुत खास स्वागत किया गया था. ऑटोबायोग्राफी में शादी के बारे में बात करते हुए, यह भी बताया कि शादी होते ही अमिताभ के माता पिता ने जया बच्चन के पैर छुए थे.
नई दिल्ली. जया बच्चन ने हिंदी सिनेमा में एक अलग ही पहचान बनाई है.अपनी फिल्मों में उन्होंने बड़ी ही सादगी से अपनी जगह पक्की कर ली थी. अमिताभ संग शादी के बाद भी उन्होंने खुद को काफी बैलेंस करके रखा. लेकिन शादी के बाद जब वह पहली बार अमिताभ के घर गईं तो बिग बी के माता पिता ने एक्ट्रेस के पैर छुए थे.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने जून 1973 में अपनी फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद शादी रचा ली थी. फिल्म पर काम शुरू करने से पहले ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. उन्होंने बहुत कम लोगों के साथ सीक्रेट शादी की थी. अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी, ‘दशद्वार से सोपान तक’ में शादी के बारे में बहुत सारी जानकारियां लोगों को दी है. इसमें उनका पैर छू लेने वाले पल भी शेयर किया गया है. उन्होंने अपनी किताब में बताया है कि शादी की एक रस्म के लिए अमिताभ की मां ने जया के पैर छुए थे.
बच्चों के बाद एक्टिंग को कहा था अलविदा
हरिवंश राय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में शादी के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘ शादी के कुछ दिनों बाद ही जया बच्चन को एक शूट के लिए भी जाना था. लेकिन उन्हें ये पसंद नहीं था कि घर में सभी कमाने वाले हैं तो जया को काम करने क्यों जाना है. हालांकि, जया बच्चन ने अक्सर साफ किया है कि बच्चे होने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा उन्होंने खुद किया था. किसी ने भी उनके साथ जबरदस्ती नहीं की थी.
शादी से नाखुश था जया का परिवार
हरिवंशराय बच्चन ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में ये भी लिखा है कि जया बच्चन का परिवार उनके शादी करने और घर छोड़ने से परेशान था. उन्होंने वही लिखा जो जया बच्चन के पिता तरुण कुमार भादुड़ी ने उन्हें बताया था. जब शादी से पहले वे कन्या पूजा के लिए एक्ट्रेस के घर गए थे, जो पूरे परिवार के चेहरे पर उदासी थी, लेकिन जया खुश थीं.जया के अलावा कोई भी खुश नहीं था. जया ने थोड़ा मेकअप किया था और पहली बार, मैंने उसके चेहरे पर थोड़ी ‘लज्जा’ देखी. यह मुझे पहली बार महसूस हुआ. वह एक अच्छी एक्ट्रेस थी इसलिए वह ऐसा दिखा सकती थी कि वह शर्मीली महसूस कर रही है, लेकिन उस पल में, उसका एक्सप्रेशन असली लग रहा था.
बता दें कि हरिवंश राय बच्चन ने ये भी लिखा है कि उनके परिवार में एक खास रिवाज भी है, उन्होंने बताया जया जब ‘बहू’ बनकर घर आईं तो हमारे यहां, उनके स्वागत में उनके पैर छुए गए थे. क्योंकि ये हमारे यहां का रिवाज है. हमारे यहां एक परंपरा है कि जब कोई नई दुल्हन पहली बार घर में आती है, तो सास उसके पैर छूती है. लेकिन पहली और आखिरी बार इसके बाद सास उससे विनती करती है कि इस घर में एक देवी की तरह आओ और हमें आशीर्वाद दो’.
About the Author

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
[ad_2]
अमिताभ बच्चन के माता-पिता ने शादी के बाद छुए थे जया बच्चन के पैर, मायके में मचा था हंगामा! करियर को लेकर हुई बात
