[ad_1]
खालिस्तानी आतंकी और एसजेएफ का अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू। (फाइल शॉट)
भारत में प्रतिबंधित संगठन और अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ विवादित बयान जारी किया है। संगठन ने धमकी दी है कि वह 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत दोसांझ के शो का बायकॉट कर
.
SFJ के जनरल काउंसल और भारत-विरोधी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान किया है।
पन्नू ने अपने बयान में कहा कि 31 अक्तूबर 1984 को अमिताभ बच्चन ने खून का बदला खून के नारे लगाकर भीड़ को भड़काया था, जिसके एवज में पूरे देश में सिखों के खिलाफ हिंसा भड़की और 30,000 से अधिक सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए।
पन्नू द्वारा जारी किया गया पत्र।
1 नवंबर सिख नरसंहार स्मृति दिवस घोषित किया
पन्नू ने कहा कि बच्चन के पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने हर उस सिख पीड़ित का अपमान किया है जो 1984 की हिंसा में प्रभावित हुआ। गौरतलब है कि अकाल तख्त साहिब ने 1 नवंबर को सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में घोषित किया हुआ है।
SFJ ने दुनिया भर के अपने समर्थकों, सिख समुदायों और कलाकारों से अपील की है कि वे दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का बहिष्कार करें और इस आयोजन में शामिल न हों।

5 साल पहले आतंकी घोषित हुआ पन्नू
SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू को भारत सरकार ने 2020 में आतंकवादी घोषित किया था। उसके खिलाफ भारत में कुल 104 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से 96 मामले अलग-अलग राज्यों में पुलिस और 8 मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दर्ज किए हैं।
पन्नू पर सबसे ज्यादा 55 मामले पंजाब में दर्ज हैं। इसके बाद दिल्ली और हरियाणा में 13-13 मामले और बाकी केस चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, असम, आदि में दर्ज हैं। पन्नू पर भारत के संवैधानिक पदाधिकारियों (जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल) को धमकी देने, खालिस्तान रेफरेंडम को बढ़ावा देने, सिख समुदाय में असंतोष फैलाने, रेलवे/हवाई अड्डों पर हमले की साजिश रचने और देशद्रोह जैसे अपराधों के आरोप हैं। ये मामले मुख्य रूप से IPC (अब BNS), UAPA और IT एक्ट के तहत हैं।
NIA की ओर से दर्ज 8 मामलों की जांच चल रही है, जिसमें अगस्त 2025 में यह एक नया केस दर्ज हुआ है। पन्नू पर ये मामले 1990 से शुरू होकर अब तक चले आ रहे हैं। पन्नू SFJ संगठन के जरिए भारत विरोधी गतिविधियां करता है। भारत सरकार ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कराया है लेकिन अमेरिका और कनाडा में रहने के कारण उसे यहां लाना चुनौती बनी हुई है।
[ad_2]
अमिताभ बच्चन के पांव छूने पर दिलजीत को धमकी: आतंकी संगठन SFJ की ऑस्ट्रेलिया शो का बायकॉट करने की मांग, बोले-ये सिख दंगा पीड़ितों का अपमान – Jalandhar News

