[ad_1]
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन यूं तो अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन कहते हैं न कि एक बाप का लगाव बेटी से ज्यादा ही होता है तो वही लगाव अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन में भी दिखाई देता है. साल 1997 में बिग बी ने अपनी लाडली का हाथ हिंदी फिल्मों के शोमैन राज कपूर की बेटी रितु नंदा और राजन नंदा के बेटे निखिल नंदा के हाथों में सौंपा था. बॉलावुड की इस शाही शादी में कई मेहमानों ने हिस्सा लिया था. बेटी की शादी को खास बनाने में अमिताभ ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. इस शादी में एक सिंगर ने परफॉर्म किया था, जिसकी आवाज से बिग बी इतने मोहित हुए कि उन्होंने 500 रुपये का नोट निकालकर सिंगर को थमाया था.
31 दिसंबर यानी आज साल का आखिरी दिन केबीसी 16 का मंच म्यूजिकल होने वाला है. न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड में गुरदास मान और शंकर महादेवन खास मेहमान होंगे. जहां वो अपने खेल के साथ लोगों को आवाज से भी मदहोश करेंगे.
अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति 16 का न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड 31 दिसंबर को एक शानदार जश्न में बदलने वाला है. शो में मशहूर सिंगर गुरदास मान और शंकर महादेवन अपनी अद्वितीय प्रतिभा के साथ मंच पर लोगों के दिल जीतने वाले हैं. इसी एपिसोड में गुरदास मान और अमिताभ श्वेता बच्चन की शादी का जिक्र करेंगे.
बिग बी ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन की शादी में गुरदास मान के भावपूर्ण प्रदर्शन को याद करते नजर आएंगे, जिसे उन्होंने आज भी संजोकर रखा है. शंकर महादेवन भी बच्चन परिवार के साथ अपने संबंधों को साझा करेंगे, जब वे अभिषेक बच्चन की शादी में प्रदर्शन करने की बात करेंगे.
अमिताभ बच्चन ने पंजाबी गानों के प्रति अपने आकर्षण को व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं अपनी बेटी श्वेता से बात कर रहा था क्योंकि हमारे परिवार के सभी बच्चे पंजाबी लोक गीत सुनते हैं. ये हमारे घर में बहुत लोकप्रिय हैं. मैंने उससे पूछा कि ये गाने इतने लोकप्रिय कैसे हो जाते हैं और सिंगर कहां से आते हैं. इतने सारे नए सिंगर उभर रहे हैं जो बहुत सुंदर गाते हैं. उसने मुझे कुछ बताया जो मैं आपसे पुष्टि करना चाहता हूं, ‘क्या यह सच है या नहीं. उसने कहा कि बहुत कम उम्र में बच्चे गुरुद्वारे जाते हैं, बानी सुनते हैं और उससे सीखते हैं. वहीं से उन्हें संगीत की शिक्षा मिलती है. क्या यह सच है?’
गुरदास मान ने जवाब दिया, ‘हां, बिल्कुल सही, सर.’ उन्होंने आगे कहा, टआज मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिल रहा है. मुझे याद है, मैं श्वेता की शादी के लिए दिल्ली में था और हमारे ग्रुप ने वहां परफॉर्म किया था’. उन्होंने अमिताभ बच्चन का जिक्र करते हुए आगे कहा कि ‘शहंशाह’ हमारे सामने खड़े थे. मेरे परफॉमेंस के बाद उन्होंने मुझे आशीर्वाद के रूप में 500 रुपये का नोट दिया था. मैं आज भी उस नोट को अपने पास खजाने की तरह रखता हूं.’
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है. एपिसोड्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी स्ट्रीम किया जाता है.
[ad_2]
अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता की शादी में इस सिंगर ने किया था परफॉर्म, खुश होकर ‘शहंशाह’ ने दिया था 500 का नोट