[ad_1]
Asaduddin Owaisi Road Show: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी. दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी के नेताओं ने भी अपना दम दिखाया और एक लंबा रोड शो निकाला. AIMIM के दिल्ली इंचार्ज इम्तियाज जलील ने जहां मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन के समर्थन में रोड शो किया तो वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला से शिफा उर रहमान के समर्थन में 5 किमी लंबा रोड शो निकाला.

ओखला में ओवैसी के रोडशो में भारी भीड़ भी देखने को मिली. जाकिर नगर ढलान से शुरू हुआ रोड शो ओखला के कई इलाकों जैसे बटला हाउस, शाहीन बाग से होते हुए कालिंदी कुंज पर जाकर खत्म हुआ. AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान के साथ खुली जीप में मौजूद असदुद्दीन ओवैसी को देखने और मिलने के लिए इलाके में लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिली और ओवैसी भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखे.
‘अमानतुल्लाह खान की होगी हार’
रोडशो के बाद ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ओखला की जनता ने तय कऱ लिया है, हमारी पार्टी के उम्मीदवार शिफा उर रहमान जीत रहे हैं. ओखला की जनता जो आज अपने घरों से निकलकर साथ आई है, वो साफ बता रही है हवा किसकी है. मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि खान ने पिछले 10 सालों में यहां कोई काम नहीं किया और इस बार खान का गुरुर औऱ घमंड ही उनकी हार की वजह बनेगा.
अरविंद केजरीवाल पर असदुद्दीन ओवैसी का हमला
वहीं अरविंद केजरीवाल के मुस्लिम इलाके में कोई भी रैली ना करने पर ओवैसी ने कहा कि मोदी औऱ केजरीवाल में कोई फर्क नहीं है क्योंकि दोनों ही हिंदुत्व की राजनीति करते हैं.
क्या कहता है चुनावी मूड
इस दौरान एबीपी न्यूज़ ने जब इलाके के लोगों से उनका चुनावी मिजाज जाना तो ज्यादातर लोगों ने तो AIMIM पर भरोसा जताने की बात कही लेकिन कुछ वोटर्स ऐसे भी थे जिन्होंने अभी तक वोट देने को लेकर कन्फ्यूज होने की बात कही. हालांकि इलाके में घूमने के बाद इतना तो कहा जा सकता है कि शिफा उर रहमान के साथ इलाके के लोगों को सहानुभूति तो है लेकिन ये सहानुभूति वोट में तब्दील होती है कि नहीं, ये तो चुनावी परिणाम के दिन ही पता चलेगा.
‘सहानभूति होगी वोट में तब्दील’
हालांकि शिफा उर रहमान का दावा है कि ये सहानुभूति वोट में भी तब्दील होगी. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रहमान ने कहा कि मैं आज जेल वापस जा रहा हूं लेकिन मेरे साथ इंसाफ यहां की जनता करेगी. लोगों को मेरे साथ सहानुभूति तो है और ये मेरे लिए वोट में भी तब्दील होगी.
[ad_2]
अमानतुल्लाह खान पर ये क्या भविष्यवाणी कर गए ओवैसी? शिफा उर रहमान के समर्थन में किया रोड शो