in

अमर शहीदों की शहादत से ही मिली आजादी : बड़ौली Today Haryana News

[ad_1]

गोहाना। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के नेतृत्व में रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली। सेक्टर-7 स्थित सामुदायिक केंद्र से शुरू हुई तिरंगा यात्रा फव्वारा चौक से होते हुए जींद रोड स्थित पूर्व सांसद स्व. किशन सिंह सांगवान के निवास पर संपन्न हुई।

Trending Videos

बड़ौली ने कहा कि हमें अपने अमर शहीदों की शहादत से ही आजादी मिली है। हमें अमर शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करके उनके बताए हुए रास्ते पर चलें। इस दौरान जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, उमेश शर्मा, स्व. किशन सांगवान की पत्नी रोशनी देवी, तीर्थ राणा, मनोज जैन, नरेंद्र गहलावत, बलराम कौशिक, गुलशन विरमानी, भूपेंद्र मलिक, इंद्रजीत विरमानी, डाॅ. राममेहर राठी, वीरेंद्र भनवाला, राकेश कुमारी मलिक व अन्य मौजूद रहे।

तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों ने लगाए देशभक्ति के नारे

गोहाना। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में प्रत्येक गांव व ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों, महिलाओं, जनप्रतिनिधियों व आमजन ने बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी दी। गांव खंदराई में रविवार को तिरंगा यात्रा महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी जसवंती देवी के नेतृत्व में निकाली गई। सुपरवाइजर प्रीति चहल ने बताया कि तिरंगा यात्रा के पश्चात शहीद स्मारक की सफाई की गई व स्मारक पर यात्रा के दौरान पुष्प अर्पित किए गए। इस दाैरान सरपंच जय सिंह ठेकेदार, अरुण चहल, पावनी, कनक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा, मनोज का भी योगदान रहा।

तिरंगा पदयात्रा का हुआ भव्य स्वागत

सोनीपत। हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से रविवार को शहर में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा व आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल मुख्य रूप से पहुंचे। तिरंगा यात्रा का जगह -जगह पर नागरिकों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। जसबीर दोदवा ने कहा कि हमें यह आजादी करोड़ों वीरों की शहादत के बाद मिली है। इसे बरकरार रखना हम सब का कर्तव्य है।

[ad_2]
अमर शहीदों की शहादत से ही मिली आजादी : बड़ौली

Charkhi Dadri News: युवाओं का संकल्प-फौलादी बहना को पदक न मिला तो नहीं मनाएंगे रक्षाबंधन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: युवाओं का संकल्प-फौलादी बहना को पदक न मिला तो नहीं मनाएंगे रक्षाबंधन Latest Haryana News

Chandigarh News: विशेष चालक भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पहुंचा युवक गिरफ्तार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: विशेष चालक भर्ती परीक्षा में दोस्त की जगह पेपर देने पहुंचा युवक गिरफ्तार Chandigarh News Updates