in

अमर उपाध्याय से 8 गुना ज्यादा है स्मृति ईरानी की फीस, 1 एपिसोड के ले रहीं ₹10 लाख? जानें बाकी एक्टर्स के चार्ज Latest Entertainment News

अमर उपाध्याय से 8 गुना ज्यादा है स्मृति ईरानी की फीस, 1 एपिसोड के ले रहीं ₹10 लाख? जानें बाकी एक्टर्स के चार्ज Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और समेत कई कलाकारों ने कम बैक किया. शो के लिए सबसे ज्यादा फीस स्मृति ईरानी को मिल रही है, जो अमर उपाध्याय से लगभग 8 गुना ज्यादा है.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के कलाकारों की फीस.
मुंबई. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी और कई बड़े कलाकार शामिल हैं. कई कलाकारों ने इसमें कमबैक किया है और साथ काम कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन नए सीजन के लिए आपके फेवरिट एक्टर्स एक एपिसोड के कितनी फीस ले रहे हैं? नहीं, तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं. शो में तुलसी विरानी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी एक एपिसोड के 10-12 लाख रुपए ले रही हैं.

वहीं, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर विरानी का किरदार निभा रहे अमर उपाध्याय को 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं. यह पहला ऐसा शो है, जिसमें किसी महिला कलाकार को लगभग 10 लाख रुपये ज्यादा फीस मिल रही है. इससे पहले, ‘अनुपमा’ के लिए रुपाली गांगुली का नाम था, जो 3 लाख रुपए प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं.

हितेन तेजवानी को करण और गौरी प्रधान को नंदिनी विरानी का किरदार निभाने के लिए 1 लाख से 1.5 लाख रुपए मिल रही है. कमलिका गुहा ठाकुरता, जो गायत्री का किरदार निभा रही हैं, उन्हें कथित तौर पर एक एपिसोड 50,000 से 1 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के पहले सीजन के 1833 एपिसोड आए

पहले सीजन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 1,833 एपिसोड तक चली. यह टीवी का सबसे पॉपुलर और ज्यादा चलने वाला शो बना. अब, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के साथ, निर्माता आज के दर्शकों के लिए उस जादू को फिर से बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. जो लोग इसे देखना चाहते हैं, उनके लिए क्लासिक सीरीज के सभी एपिसोड अभी भी JioHotstar पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध हैं.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में ड्रामा और ट्विस्ट

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ भावनात्मक ड्रामा, मजबूत पारिवारिक संबंध और नए ट्विस्ट का वादा करता है, जबकि उस विरासत को बनाए रखता है जिसने इसे अविस्मरणीय बना दिया. चाहे आप लंबे समय से प्रशंसक हों या नए दर्शक, यह रीबूट हर किसी के लिए कुछ न कुछ वादा करता है.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

homeentertainment

अमर से 8 गुना ज्यादा है स्मृति ईरानी की फीस, 1 एपिसोड के ले रहीं ₹10 लाथ?

[ad_2]
अमर उपाध्याय से 8 गुना ज्यादा है स्मृति ईरानी की फीस, 1 एपिसोड के ले रहीं ₹10 लाख? जानें बाकी एक्टर्स के चार्ज

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी का आया बयान- ‘शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ…’ Latest Entertainment News

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद विक्रांत मैसी का आया बयान- ‘शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ…’ Latest Entertainment News

​Deep ties: On India-Maldives ties   Politics & News

​Deep ties: On India-Maldives ties   Politics & News