अमर उजाला गांव महोत्सव शुरू: प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित, स्टॉल में आकर्षक छूट भी मिलेगी


ग्राम महोत्सव कार्यक्रम

ग्राम महोत्सव कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

रोहतक में अमर उजाला का तीन दिवसीय गांव महोत्सव जाट कॉलेज के सामने खेल मैदान में आज से शुरू होने जा रहा है। इसका शुभारंभ शाम साढ़े चार बजे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

दोपहर 2 से रात 9 बजे तक होंगे कई कार्यक्रम, स्टॉल में आकर्षक छूट भी मिलेगी

जाट कॉलेज मैदान में 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसकी थीम ”एक कदम प्रगति की ओर ” है। आयोजन में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। महोत्सव में दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले का प्रबंध किया गया है।

खाद्य सामग्री, ऑटो मोबाइल, बैंक आदि के स्टॉल यहां उपलब्ध होंगे। महोत्सव में न्यू प्लेटिना 110 एबीएस की टेस्ट ड्राइव निशुल्क रहेगी। इसके लिए एक टेस्ट ड्राइव ट्रैक तैयार किया गया है। कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन, खेल प्रतिभाओं को निखारने और किसानों को जागरूक करने के लिए यह तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इसके अलावा किसानों को विभिन्न योजनाओं, कृषि उत्पादों की जानकारी देने के लिए कृषि विभाग और एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल, कार, बाइक समेत विभिन्न निजी कंपनियों की ओर से यहां स्टॉल लगाए जा रहे हैं। मेले में आने वालों के जलपान के लिए खाद्य सामग्री के स्टॉल होंगे साथ ही हर घंटे लकी ड्राॅ के माध्यम से विजेताओं को शानदार उपहार दिया जाएगा। अधिक जानकारी व स्टॉल बुकिंग के लिए 8396912482 नंबर पर संपर्क करें।

.


What do you think?

Rajasthan: एक साल बाद जूते पहनेंगे विधायक मदन प्रजापत, पिछले साल विधानसभा के बाहर उतारे थे

Rewari: कोर्ट की अवमानना पर बीडीपीओ और लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन की गाड़ी अटैच