in

अमर उजाला इंपेक्ट : राजमार्गों पर बनने लगीं सफेद पट्टियां Latest Haryana News

[ad_1]

Amar Ujala Impact: White stripes started being made on highways

अंबाला जगाधरी नेशनल हाइवे पर लगाई गई सफेद पट्टी। संवाद

अंबाला। धुंध का समय चल रहा है। ऐसे में राजमार्गों पर सफेद पट्टी की कमी के मामले में विभाग सचेत हो गया है। अब राजमार्गों पर सफेद पट्टियों को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया। इस समस्या को लेकर अमर उजाला ने धुंध में चलना जरा संभलना नाम से अभियान चलाया था। इस अभियान में राजमार्गों पर अवैध कटों से लेकर सफेद पट्टियों की कमी को उजागर किया था। इसको देखते हुए एनएचएआई सहित अन्य विभागों ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

बुधवार को अंबाला जगाधरी राजमार्ग पर सफेद पट्टी बनाने का कार्य होता दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र में राजमार्ग के दोनों तरफ पट्टियां लगा भी दी गई हैं। अब अवैध कटों को बंद करने और स्कूल कॉलेजों के सामने जेब्रा क्रॉसिंग का पालन कराने को भी विभाग जागरुकता अभियान चलाता नजर आएगा।

बिना रिफ्लेक्टर न चलने दें गाड़ियां : विज

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाड़ी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का कारण बनती हैं। विज बुधवार को मीडिया कर्मियों की ओर से धुंध के मौसम में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

ट्रेफिक पुलिस को व्यवस्था दुरुस्त करने की दरकार

भले ही सफेद पट्टियों आदि को लेकर विभाग व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रहे हाें, मगर यातायात पुलिस को अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की जरूरत है। अंबाला शहर और अंबाला छावनी के मुख्य चौराहों पर अभी भी यातायात नियमों को खुलेआम तोड़ा जा रहा है।

इसके साथ ही स्कूलों के बाहर अभी तक यातायात को लेकर अधिक इंतजाम दिखाई नहीं देते हैं। बुधवार को सिविल कान्वेंट स्कूल के पास और अंबाला जगाधरी राजमार्ग पर स्थित भारतीय पब्लिक स्कूल के अवकाश के समय राजमार्ग पर तेजी से वाहन गुजरते हैं। यहां पर यातायात संभालने के लिए कोई नहीं है। एक पुलिस टीम तैनात तो है मगर वह काफी आगे नाका लगाकर तैनात की गई है। यहां वाहनाें की चेकिंग होती दिखाई दी।

अंबाला जगाधरी नेशनल हाइवे पर लगाई गई सफेद पट्टी। संवाद

अंबाला जगाधरी नेशनल हाइवे पर लगाई गई सफेद पट्टी। संवाद

[ad_2]

Source link

Ambala News: कालका जाने वाली दो बसें रोकीं Latest Haryana News

Karnal News: दुकान के बाहर सामान रखने पर आठ दुकानदारों को नोटिस Latest Haryana News