in

अमन ने जोरदार अटैक और स्टेमिना से जीता ब्रॉन्ज:10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन; भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट Today Sports News

अमन ने जोरदार अटैक और स्टेमिना से जीता ब्रॉन्ज:10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन; भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट Today Sports News

[ad_1]

पेरिस10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

21 साल 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं। शुक्रवार को अमन ने पेरिस ओलिंपिक में भारत को रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया। इसी के साथ अमन ने भारतीय रेसलर्स की उस विरासत को आगे बढ़ाया, जिसकी नींव 1952 में केडी जाधव ने ब्रॉन्ज जीतकर रखी थी। भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक खेलों में मेडल जीता है।

अमन ने यह जीत जोरदार अटैक और स्टेमिना से हासिल की। पहला पॉइंट गंवाने के बाद अमन ने आक्रामक रुख अपनाया और विपक्षी को थकाया। फिर दूसरे राउंड में 7 अंक बटोरकर एकतरफा अंदाज में ब्रॉन्ज जीता।

अमन ने फ्री-स्टाइल 57kg कैटेगरी में प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया। यह आसान नहीं था, इस मैच से ठीक पहले उनका वजन 61 किलो से ज्यादा हो गया था। लेकिन अमन और उनके कोच ने महज 10 घंटे के अंदर 4.6 KG वजन घटाया।

3 फोटोज…

जीत के बाद अमन ने तिरंगे के साथ सेलिब्रेशन किया।

जीत के बाद अमन ने तिरंगे के साथ सेलिब्रेशन किया।

प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 के एकतरफा अंतर से हराने के बाद अमन।

प्यूर्टो रिको के डरियन टोई क्रूज को 13-5 के एकतरफा अंतर से हराने के बाद अमन।

ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमन की नाख से खून निकलने लगा था, लेकिन फिर भी उन्होंने मैच जीत लिया।

ब्रॉन्ज मेडल मैच में अमन की नाख से खून निकलने लगा था, लेकिन फिर भी उन्होंने मैच जीत लिया।

अब अमन की जीत की कहानी…

1. अमन ने 10 घंटे में घटाया 4.6 kg वजन
सेमीफाइनल के बाद अमन का वजन 61.5 KG हो गया था, जो उनकी वेट कैटेगरी 57 किलोग्राम से 4.5 किलो ज्यादा था। यहां सीनियर भारतीय कोच जगमंदर सिंह और वीरेंद्र दहिया के सामने यह सबसे बड़ी चुनौती थी कि सुबह से पहले वजन कैसे कम करें।

दहिया बताते हैं कि यह एक मिशन जैसा था, क्योंकि विनेश के साथ जो हुआ उसके बाद हम एक और झटका बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। विनेश 100 ग्राम ज्यादा होने के कारण फाइनल के लिए अयोग्य हो गईं और अब कोर्ट में केस लड़ रही हैं। कोच वीरेंद्र दाहिया का मिशन कैसे पूरा हुआ। आगे कुछ पॉइंट्स में जानिए…

  • रात में डेढ़ घंटे का मैट सेशन किया। इसमें कोच ने खड़े होकर कुश्ती करवाई और उसके बाद एक घंटे गर्म पानी से नहलाया।
  • रात 12:30 बजे जिम में ट्रेडमिल पर एक घंटे तक बिना रुके दौड़ लगाई। पसीना बहाने से वजन कम करने में मदद मिली।
  • 30 मिनट का ब्रेक दिया गया, उसके बाद 5-5 मिनट के सौना बाथ के 5 सेशन हुए।
  • आखिरी सेशन के बाद अमन का वजन 900 ग्राम ज्यादा था। उसे मसाज दी।
  • उनसे हल्की जॉगिंग करने को कहा। इसके बाद 15-15 मिनट के 5 रनिंग सेशन हुए।
  • सुबह 4:30 बजे तक अमन का वजन 56.9 किलोग्राम हो गया था, जो 57 kg से 100 ग्राम कम था।
  • सेशन के बीच में अमन को नींबू और शहद के साथ गुनगुना पानी और थोड़ी-सी कॉफी पीने को दी गई। फिर अमन को नींद नहीं आई।
  • कोच दहिया ने रात भर कुश्ती के वीडियो देखे। हर घंटे अमन का वजन जांचते रहे।

2. एक्सपर्ट से मैच एनालिसिस- विपक्षी पहलवान को थकाकर पॉइंट्स लिए
अमन ने यह मुकाबला अपने जोरदार अटैक, स्टैमिना और रणनीति से जीता। पहला पॉइंट गंवाने के बाद अमन ने आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने विपक्षी पर लेग अटैक किया और उन्हें घुटनों पर ले जाकर अंक बटोरे। पहले राउंड में अमन ने बड़ा दांव नहीं खेला और अपना स्टेमिना बचाकर रखा। यहां अमन विपक्षी को थका रहे थे।

जब प्रतिद्वंद्वी थक गया तो फिर अटैक शुरू किया और दूसरे दौर से 7 अंक निकाल लिए। इसमें भी उन्होंने लेग अटैक से अंक निकाले। इतना ही नहीं, जब प्रतिद्वंदी ने अमन के लेग पर अटैक किया तो खुद को बखूबी बचाया। मेरे हिसाब से यह मुकाबला एकतरफा रहा। इस पूरे मुकाबले में अमन ही आगे रहे।

भास्कर एक्सपर्ट: कृपाशंकर बिश्नोई। 2009 से 2020 तक भारतीय टीम के कोच रहे।

भास्कर एक्सपर्ट: कृपाशंकर बिश्नोई। 2009 से 2020 तक भारतीय टीम के कोच रहे।

3. रोचक फैक्ट और रिकॉर्ड

  • सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट, सिंधु से भी छोटे अमन सहरावत भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट बन गए हैं। उन्होंने 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलिंपिक ब्रॉन्ज जीता। अमन से पहले पीवी सिंधु ने 21 साल एक महीने 14 दिन की उम्र में रियो ओलिंपिक का सिल्वर जीता था।
  • पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया अमन सहरावत ने पेरिस ओलिंपिक में रेसलिंग का पहला मेडल दिलाया है। इससे पहले विनेश फोगाट फाइनल तक पहुंच चुकी हैं, लेकिन अयोग्य घोषित होने के कारण उन्हें अब तक मेडल नहीं मिला।
  • भारत ने पेरिस में छठा मेडल जीता भारत ने पेरिस ओलिंपिक में छठा मेडल जीता है, इनमें एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। एक दिन पहले नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में सिल्वर जीता है। वहीं, शूटर्स ने 3 ब्रॉन्ज दिलाए हैं।
  • लगातार 5वें ओलिंपिक में रेसलिंग का मेडल रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक में भारत को मेडल दिलाया है। सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था। उसके बाद से रेसलर्स हर ओलिंपिक में मेडल ला रहे हैं।
  • ओलिंपिक में रेसलिंग का 8वां मेडल रेसलिंग का पहला मेडल 1952 में केडी जाधव ने दिलाया था। तब से अब तक भारत रेसलिंग में 8 मेडल जीत चुका है। इनमें 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

5. ग्राफिक में अचीवमेंट्स

अब आखिर में अमन के मेडल जीत पर रिएक्शन…

1. PM मोदी- पहलवानों की बदौलत और भी गर्व हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलिंपिक में मेंस फ्रीस्टाइल 57 kg इवेंट में ब्रॉन्ज जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई। उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।

2. योगेश्वर दत्त बोले- भारतीय कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा
लंदन ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने X पोस्ट पर लिखा- वाह बेटा अमन, आपने पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतकर भारत की कुश्ती का वर्चस्व कायम रखा है। आपको हार्दिक बधाइयां। कुश्ती में लगातार 5वें ओलंपिक में पदक मिलना देश के लिए गर्व का क्षण है।

3. रवि दहिया- कुश्ती ने पदक और दिल दोनों जीता
टोक्यो ओलिंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट और अमन के गुरू रवि दहिया ने लिखा- बहुत बहुत बधाई अमन भाई, बहुत बढ़िया। कुश्ती ने पेरिस ओलिंपिक में पदक और दिल दोनों जीता है।

4. साक्षी मलिक- आपने परंपरा को आगे बढ़ाया
रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने लिखा- अमन को कांस्य पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। रेसलिंग 2008 ओलंपिक से अब तक कभी खाली हाथ नहीं आई, आपने इस परंपरा को बरकरार रखा। बहुत-बहुत धन्यवाद।

5. अभिनव बिंद्रा- आप सच्चे चैंपियन
बधाई अमन, आप एक सच्चे चैंपियन हैं। मैट पर आपका खेल और फोकस तारीफ के काबिल है। पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतना बड़ी अचीवमेंट है। मुझे आप पर गर्व है, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अमन ने जोरदार अटैक और स्टेमिना से जीता ब्रॉन्ज:10 घंटे में घटाया 4.6 किलो वजन; भारत के सबसे युवा ओलिंपिक मेडलिस्ट

ढाका की दीवारों पर लिखा- किलर हसीना:संसद से लूटा सामान लौटा रहे लोग, 560 मौतों के बाद बांग्लादेश में क्या बदला Today World News

ढाका की दीवारों पर लिखा- किलर हसीना:संसद से लूटा सामान लौटा रहे लोग, 560 मौतों के बाद बांग्लादेश में क्या बदला Today World News

हरियाणा की पहलवान रीतिका हुड्‌डा का मैच आज:9 साल की उम्र में शुरू की कुश्ती; कॉमनवेल्थ में सिलेक्शन न होने पर छोड़ने का मन बनाया Today Sports News

हरियाणा की पहलवान रीतिका हुड्‌डा का मैच आज:9 साल की उम्र में शुरू की कुश्ती; कॉमनवेल्थ में सिलेक्शन न होने पर छोड़ने का मन बनाया Today Sports News