in

अभिषेक बच्चन का अवॉर्ड्स खरीदने के आरोप पर जवाब: बोले- मेहनत और लगन मेरी पहचान, ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला था बेस्ट एक्टर अवॉर्ड Latest Entertainment News

अभिषेक बच्चन का अवॉर्ड्स खरीदने के आरोप पर जवाब:  बोले- मेहनत और लगन मेरी पहचान, ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला था बेस्ट एक्टर अवॉर्ड Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए हाल ही में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका बेबाक जवाब। सोशल मीडिया पर एक फिल्म पत्रकार ने उन पर आरोप लगाया कि वे “खरीदे हुए अवॉर्ड्स” और “एग्रेसिव पीआर” के दम पर आज भी प्रासंगिक बने हुए हैं।

अभिषेक ने ट्रोलर्स को सीधे और गरिमा से जवाब देते हुए लिखा, “आपको सच्चाई बताना जरूरी है—मैंने कभी कोई अवॉर्ड खरीदा नहीं और न किसी पीआर की मदद से अपनी जगह बनाई। सिर्फ मेहनत, खून, पसीना और आंसू मेरी पूंजी हैं। फिर भी आपको यकीन न हो, तो अब बस और अधिक मेहनत से काम करूंगा, ताकि भविष्य में मेरी हर उपलब्धि पर कोई शक न करे। आपको गलत साबित करना ही मेरा लक्ष्य है। पूरे सम्मान और अपनत्व के साथ।”

उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जहां ट्रोलर्स चुप हो गए, वहीं फैंस और इंडस्ट्री के कई लोगों ने अभिषेक की शालीनता और आत्मविश्वास की सराहना की। एक यूज़र ने लिखा, “यही है असली बच्चन खानदान की विरासत – गरिमा और आत्मसम्मान।”

‘आई वांट टू टॉक’ में अभिषेक के अभिनय की पहले ही आलोचकों ने तारीफ की थी, और अब उनके इस स्वभाव ने एक बार फिर सबको दिखा दिया कि सफलता सिर्फ मेहनत और लगन से मिलती है, किसी ‘खरीदे हुए’ सम्मान से नहीं।

[ad_2]
अभिषेक बच्चन का अवॉर्ड्स खरीदने के आरोप पर जवाब: बोले- मेहनत और लगन मेरी पहचान, ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला था बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

‘बिहार में न CM पद खाली और न दिल्ली में PM पद’, सोनिया गांधी और लालू यादव का नाम लेकर बोले अमित Politics & News

‘बिहार में न CM पद खाली और न दिल्ली में PM पद’, सोनिया गांधी और लालू यादव का नाम लेकर बोले अमित Politics & News

चिप कंपनी एनवीडिया की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर पार:  भारत की GDP से ₹90 लाख करोड़ ज्यादा; कंपनी मोबाइल-ड्रोन्स, ऑटोमैटिक गाड़ियों की चिप बनाती है Business News & Hub

चिप कंपनी एनवीडिया की वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर पार: भारत की GDP से ₹90 लाख करोड़ ज्यादा; कंपनी मोबाइल-ड्रोन्स, ऑटोमैटिक गाड़ियों की चिप बनाती है Business News & Hub