in

अभिषेक टी-20 के नंबर-2 बल्लेबाज बने: ICC रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाई; वरु़ण तीसरे नंबर पर आए Today Sports News

अभिषेक टी-20 के नंबर-2 बल्लेबाज बने:  ICC रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाई; वरु़ण तीसरे नंबर पर आए Today Sports News

[ad_1]

दुबई6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक ने 2 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 5वें मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने मुंबई में 134 रन बनाए थे।

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ICC रैंकिंग में टी-20 के नंबर-2 बल्लेबाज बन गए हैं। उनके 829 रेटिंग पॉइंट्स हैं। अभिषेक अब सिर्फ ट्रैविस हेड से पीछे हैं। ICC ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड (855 रेटिंग पॉइंट्स) पहले, अभिषेक दूसरे और तिलक वर्मा (803 रेटिंग पॉइंट्स) तीसरे नंबर पर हैं। तिलक को एक अंक का नुकसान हुआ है।

टी-20 की बॉलिंग रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती को तीन स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 5वें से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वरुण के 705 रेटिंग पॉइंट्स हैं। जबकि इंग्लैंड के राशिद खान 705 अंक के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज के अकील हुसैन (707 अंक) पहले स्थान पर हैं। टी-20 की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है।

टीम रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर-1 पर आ गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम (268 अंक) ने ऑस्ट्रेलिया (259 अंक) को पीछे छोड़ा। भारत वनडे टीम रैंकिंग में भी नंबर-1 पर है।

अभिषेक प्लेयर ऑफ द मैच रहे भारत के लिए टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले अभिषेक शर्मा ने 135 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 115 रन की पार्टनरशिप की। अभिषेक ने महज 37 गेंद पर सेंचुरी लगाई, जो इंग्लैंड के खिलाफ फास्टेस्ट सेंचुरी रही। उन्होंने फिर 1 ओवर में महज 3 रन देकर 2 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे

टेस्ट रैंकिंग

स्मिथ को टॉप-5 में आए, टॉप-10 में दो भारतीय टेस्ट की टीम रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, बैटिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 784 अंक लेकर 5वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें तीन स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, ट्रैविस हेड 2 अंक के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 773 अंक हैं। इस सूची के टॉप-10 में यशस्वी जायसवाल चौथे और ऋषभ पंत 9वें नंबर पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह (908 अंक) टॉप पर कायम हैं। जबकि रवींद्र जडेजा 745 अंक के साथ 9वें नंबर पर आ गए हैं। कगिसो रबाडा (837 अंक) दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

वनडे रैंकिंग

रोहित-गिल और कोहली टॉप-5 में शामिल, बाबर टॉप पर वनडे की टीम रैंकिंग के टॉप-10 में बदलाव नहीं हुआ है। इस फॉर्मट की बैटिंग रैंकिंग भी पिछले हफ्ते जैसी है। वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में कुलदीप यादव (665 अंक) दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, महीश तीक्षणा 663 के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 4 स्थान का फायदा हुआ है। इसमें बुमराह (645 अंक) को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वनडे के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में बदलाव नहीं हुआ है।

——————————————–

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का आखिरी मौका

इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में टी-20 सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया अब 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। ICC चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए भारत के पास यही आखिरी मौका है। इसी में भारत को अपनी प्लेइंग-11 फाइनल करनी है और टूर्नामेंट के लिए स्ट्रैटजी भी बनानी है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
अभिषेक टी-20 के नंबर-2 बल्लेबाज बने: ICC रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग लगाई; वरु़ण तीसरे नंबर पर आए

किसान आंदोलन के बीच गुड न्‍यूज! दिल्ली से पंजाब जाने वालों को अब जबरन अंबाला नहीं जाना होगा, खोल दिया गया शंभू बॉर्डर के पास रास्‍ता Haryana News & Updates

किसान आंदोलन के बीच गुड न्‍यूज! दिल्ली से पंजाब जाने वालों को अब जबरन अंबाला नहीं जाना होगा, खोल दिया गया शंभू बॉर्डर के पास रास्‍ता Haryana News & Updates

पहले वनडे के लिए स्क्वाड का किया गया ऐलान, 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह – India TV Hindi Today Sports News

पहले वनडे के लिए स्क्वाड का किया गया ऐलान, 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह – India TV Hindi Today Sports News